दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट ।
आज दिनांक 29 नवंबर 2024 को जिला जेल दतिया में जिला चिकित्सालय के वरिष्ठ डॉक्टर श्री एस के सरगैया अस्थि रोग विशेषज्ञ श्री के.पी.बरेटिया चर्म रोग विशेषज्ञ श्री आदित्य मेडिसिन रोग विभाग द्वारा बृहद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर में सभी बंदियों का परीक्षण किया जाकर बंदियों को मौसमी बीमारियों सर्दी, खांसी, चर्म रोग एवं हड्डी रोग से संबंधित दवाईयां का वितरण किया गया। इस दौरान जेल के अंदर कोई भी गंभीर रूप से बीमर बंदी नहीं पाया गया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री ओ पी पांडे जेल अधीक्षक द्वारा इस तरह के कार्यक्रम जेल में निरंतर करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।
यह भी पढ़ें – PM Surya Ghar Yojana : पीआईबी रिपोर्ट के मुताबिक़ PM Surya Ghar Free Electricity Scheme के तहत अब तक 1.30 करोड़ लोगों ने करवाया रजिस्ट्रेशन,जाने क्या हैं इसके लाभ !
यह भी जाने – PM Kusum Yojana 2024 : पीएम कुसुम योजना के तहत 35 लाख किसानो को मिलेगा लाभ,सरकार दे रही सोलर सिंचाई पंप लगवाने हेतु 90%सब्सिडी,official website, online registration form यहां से भरें !
और पढ़ें – AFCAT 01 2025 Recruitment 2024: भारतीय वायुसेना में 336 पदों पर भर्ती जिसमें शमिल हैं यह सभी ब्रांच देख ले Notification, Exam Date, Official Website(Link Active-02 Dec.2024)!
यह भी पढ़ें – Indian Navy Recruitment 2024 : भारतीय नौसेना में एग्जीक्यूटिव एंड टेक्निकल पदों पर नई भर्ती जाने कब तक होंगे Registration (active link-6 Dec.2024)!