कबीर मिशन न्यूज़
जिला ब्यूरो चीफ :- रामहेत बारोलिया की रिपोर्ट
गुना। कलेक्टर श्री फ्रेंक नोबल ए. द्वारा आज कुंभराज क्षेत्र का भ्रमण कर विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्राथमिक विद्यालय भीलों का पुरा विद्यालय में एक शिक्षिका रूकमणी धाकड़ बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित पाये जाने पर उनके विरूद्ध कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये। विद्यालय में श्री राम स्वसहायता समूह द्वारा मध्यान्ह भोजन का वितरण किया जाना पाया गया। इस दौरान अध्यनररत बच्चों से सवाल-जवाब कर शिक्षा के स्तर का परीक्षण किया गया। विद्यालय में पानी की व्यवस्था, साफ सफाई एवं शौचालय की जानकारी प्राप्त की गयी।
इसी क्रम में माध्यमिक विद्यालय कैकडयाकलां का निरीक्षण किया गया। जिसमें पांच में से चार शिक्षक उपस्थित पाये गये। अनुपस्थित श्री बैजनाथ धाकड़ माध्यमिक शिक्षक बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित पाये जाने पर उनके विरूद्ध कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये। विद्यालय में किशोरी स्व सहायता समूह एवं गोपाल स्व सहायता समूह द्वारा मध्यान्ह भोजन प्रदाय किया जाना है। उनके द्वारा मध्यान्ह भोजन का सेंपल अन्य स्थान पर रखा होना बताया गया। इस दौरान उन्होंने निर्देशित किया गया कि सेंपल विद्यालय में रखा जाये। विद्यालय में पानी की व्यवस्था, साफ-सफाई का अवलोकन भी किया गया। पानी की पाईप लाईन टूटी पाये जाने पर संबंधित विभाग को ठीक कराने के निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान विधार्थी से चर्चा कर शिक्षा के स्तर को परखा गया।
निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी चांचौडा श्री विकास कुमार आनंद सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
More Stories
राहुल गांधी की सदस्यता खत्म होने का विरोध कांग्रेसियों ने अड़ानी का पुतला फूंका, 35 कार्यकर्ता गिरफ्तार
रक्षक बने भक्षक – अपने ही पुलिस विभाग के सब इंस्पेक्टर अमर सिंह सीआईडी को जालसाज कर किया परेशान :सांसद सदस्य दिग्विजय सिंह ने जांच के लिए लिखा पत्र
किसानों से चने की फसल की खरीद लिमिट बढ़ाते हुए, एक बार मे किसान से 40 क्विंटल के तुरंत आदेश