शाजापुर

शाजापुर में हीमोग्लोबीन टेस्ट काउंटर खुलेंगे जिले में अब तक 1लाख से अधिक महिलाओं का पोर्टल पंजीयन हुआ

शाजापुर में हीमोग्लोबीन टेस्ट काउंटर खुलेंगे जिले में अब तक 1लाख से अधिक महिलाओं का पोर्टल पंजीयन हुआ

कबीर मिशन समाचार,

संवाददाता मांगीलाल भिलाला

सीएम शिवराज सिंह चौहान के 12 अप्रैल के प्रस्तावित शाजापुर जिले के शुजालपुर में लाड़ली बहना समारोह में एनीमिया मुक्त भारत की थीम पर आने वाली महिलाओं के हीमोग्लोबीन टेस्ट के लिए प्रत्येक सेक्टर में परीक्षण काउंटर लगाए जायेंगे। इसी तरह प्रत्येक सेक्टर में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना-2023 के लिए महिलाओं के समग्र-आधार ई-केवायसी करने के लिए भी काउंटर लगाए जायेंगे।

इन काउंटर्स के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसी तरह महिलाओं के बैंक में खाता खोलने के लिए भी पोस्ट आफिस एवं विभिन्न बैंकों द्वारा लगभग 60 काउंटर्स सेक्टर में बनाए जायेंगे। उक्त जानकारी कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल द्वारा दी गई। कलेक्टर ने महिलाओं से अनुरोध किया है कि बैंक खाता खोलने के लिए वे अपना आधार, समग्र एवं मोबाईल लेकर आएं।

जिन महिलाओं के बैंक खाते समग्र आधार से लिंक नहीं हुए हैं और डीबीटी इनेबल्ड नहीं है, वे भी अपने साथ समग्र, आधार एवं मोबाईल नंबर लेकर आएं।जिले में अब तक एक लाख से अधिक महिलाओं का पोर्टल पंजीयनमुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना-2023 के लिए जिले में अब तक 1 लाख 2087 महिलाओं का पोर्टल पर पंजीयन हुआ है। जिले में लगभग 1 लाख 60 हजार से अधिक महिलाओं के पंजीयन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

About The Author

Related posts