नगरी निकाय चुनाव निर्वाचन हेतु अध्यक्ष और सभासद के खरीदे गए नामांकन पर्चे

जिला ब्यूरो चीफ,

योगेश गोविन्दराव,

कबीर मिशन समाचार,

कुशीनगर उत्तर प्रदेश। कुशीनगर जिला के जिला अधिकारी लगभग 11:45 बजे कप्तानगंज तहसील का जायजा लिए। निकाय चुनाव में दृष्टिगत नामांकन तहसील कप्तानगंज में नगर निकाय चुनाव दृष्टिगत नाम निर्देशन पत्रों के क्रय कक्षों का निरीक्षण करते जिलाधिकारी रमेश रंजन व पुलिस अधीक्षक, कप्तानगंज एसडीएम मोहम्मद जफर, तहसीलदार कृष्ण गोपाल त्रिपाठी, मैं पिछला कुंदन वर्मा की निगरानी में सीसीटीवी कैमरे का निरीक्षण कंट्रोल रूम फार्म विक्रय रजिस्टर नामांकन फार्म निरीक्षण करते हुए उसके बाद पर्चा बिक्री का कार्यक्रम शुरू हुआ।

कुशीनगर जिला के कप्तानगंज तहसील अंतर्गत मेंआज 11 अप्रैल दिन मंगलवार को जनपद के कप्तानगंज तहसील में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 हेतु नगर पंचायत रामकोला और नगर पंचायत कप्तानगंज में अध्यक्ष पद व वार्ड सभासद पदों के लिए खरीदे गए।

पर्चा की बिक्री की गई बताते चलें कि पर्चा की बिक्री के पहले दिन कप्तानगंज नगर पंचायत में अध्यक्ष के 11और सभासद पद के 32 और नगर पंचायत रामकोला अध्यक्ष पद के 3 और सभासद के 85 पर्चा की बिक्री हुई।