विदिशा से कबीर मिशन समाचार पत्र महाराज सिंह दिवाकर की रिपोर्ट जिला ब्यूरो चीफ विदिशा।
नटेरन ग्राम सेऊ नटेरन नहर में पानी न आने से दोपहर में एटीएम कार्यालय में डाला डेरा इससे पूर्व में पांच दिन टेंट लगाकर किसानों ने धरना दिया था
मुख्यालय के सामने गुस्सा आया किसानो ने पानी के लिए मांग पूरी न होने पर नहर अधिकारी का पुतला जलाया था कलेक्टर के नाम ज्ञापन देकर नहर अधिकारी पर कार्यवाही करने की मांग की गई थी
लेकिन आज भी किसानो की समास्याओं का निराकरण नहीं हो सका गुस्साये किसानों ने एसडीएम कार्यालय के सामने ही डेरा डाल दिया इसी विषय को लेकर तहसीलदार आनंद जैन से बात की गई तो उन्होंने बताया कि किसानो मौके पर नहर पर पुहचे ।
यह भी पढ़ें – UPSC CMS New Recruitment 2025:ऑनलाइन फॉर्म,लस्ट डेट,ऑफिसियल वेबसाइट यहां देखें best job
इन्हें भी पढ़ें – Computer Proficiency Certifiction Test 2025: कंप्यूटर प्रवीणता प्रमाणन परीक्षा 2025 हेतु ऑनलाइन आवेदन,परीक्षा तिथि एवं अन्य जानकारी Best Job