मध्यप्रदेश राजनीति शाजापुर

शुजालपुर में कांग्रेस उम्मीदवार का भारी विरोध, जगह जगह पुतले पुतले फूंके।

कबीर मिशन समाचार। शुजालपुर

कांग्रेस उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी होते ही विरोध शुरू हो गया है। शाजापुर जिले की 168 शुजालपुर विधानसभा में 2018 में हार चुके शराब ठेकेदार रामवीर सिंह सिकरवार को टिकिट दिया गया है।

शुजालपुर से जिला कांग्रेस अध्यक्ष योगेंद्र सिंह बंटी प्रबल दावेदार थे और बताया जाता है कि राहुल गांधी और कमलनाथ के सर्वे में भी आगे थे। देर रात सूची आते ही सोशल मीडिया पर विरोध शुरू हो गया था। जबकि सुबह शुजालपुर, गुलाना, बोलाई, सलसलाई, अकोदिया, मुड़लाय सहित दर्जनों स्थान पर बंटी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उम्मीदवार रामवीर सिंह का विरोध कर पुतले फूंके और नरेबाज़ी की।

योगेंद्र सिंह को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने उम्मीदवार बनाने का कहकर क्षेत्र में भेजा था, पेनल में भी इनका सिंगल नाम बताया गया था, जबकि सूची जारी हुई तो उसमें रामवीर सिंह सिकरवार का नाम देखकर कांग्रेस कार्यकर्ता और बंटी समर्थक आक्रोषित होकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। बताया गया है कि कल शुजालपुर विधानसभा से हज़ारों समर्थक भोपाल पहुंचकर शीर्ष नेताओं के समक्ष

About The Author

Related posts