उत्तरप्रदेश

रामपुर के पास आमने-सामने ट्रक लड़ने से एक ट्रक ड्राइवर की मौत। ट्रक ड्राइवर की मौत के बाद पत्नी और बच्चों का रो- रो का बुरा हाल।

जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्दराव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश

कुशीनगर/रामकोला नगर पंचायत के वार्ड नंबर 21 मां काली नगर कस्बा निवासी एक ट्रक ड्राइवर की कल रामपुर और मुरादाबाद के बीच में दो ट्रकों के आमने-सामने की टक्कर में मौत हो गई । और खलासी भी बुरी तरह घायल है। ड्राइवर की मौत से गरीबों की दंश झेल रहे इस परिवार पर मुसीबत का पहाड़ टूट पड़ा है जो कि अपने परिवार में वही कमाने खिलाने वाला था। पत्नी अपनी छोटे-छोटे बच्चों को लेकर दहाड़े मार मार कर रो रही है।

मिली जानकारी के अनुसार रामकोला के वार्ड नंबर 21 मां काली नगर कस्बा निवासी प्रेमचंद खरवार उम्र लगभग 40 वर्ष कसया के किसी मलिक का ट्रक चलाता था। इसी आय से अपने परिवार का भरण पोषण करता था। प्रेमचंद बहुत दिन से ट्रक ड्राइवर बनकर अपने बच्चों का जीविका चलता था जो ट्रक पर हापुड़ से गुड़ लादकर बिहार के आरा जिला जा रहे थे। मुरादाबाद के करीब सामने से आ रही ट्रक लगभग 2:00 बजे भोर में इनके ट्रक की भिड़ंत हो गई। जो की पुलिस इनको रामपुर जिला अस्पताल ले गई। प्रेमचंद की मौत हो गई। मौत सूचना मिलते ही पत्नी दहाड़े मार मार कर रोने लगी ।परिवार परिवार का सहारा वही था।

पत्नी के ऊपर मुसीबत का पहाड़ टूट पड़ा है। मृतक की छह संतानों में से तीन बेटे और तीन बेटियां हैं। सबसे बड़ी बेटी का विवाह हो गया है। लेकिन अभी भी पांच संताने जो 15 वर्ष से कम उम्र के हैं उनके सामने रोटी की समस्या पैदा हो गई है। ट्रक ड्राइवर ही एकमात्र अपने परिवार का सदस्य था। अपनी कमाई से अपने पूरे परिवार का भरण पोषण करता था।

मौत की खबर आते ही जहां एक तरफ पत्नी रोते-रोते बेहोश हो जा रही है थी तो वही छोटे-छोटे बच्चों की चीख पुकार सुनकर गांव में मातम छा गया। इस अवसर पर वार्ड के सभासद मैनुद्दीन उर्फ मैना, पूर्व सभासद सुग्रीव प्रसाद आदि सहित तमाम लोग पीड़ित परिवार के मौजूद रहे।

About The Author

Related posts