कबीर मिशन समाचार
सुरेश मैहर संवाददाता गरोठ जिला मंदसौर
भानपुरा पुलिस द्वारा आरोपियो के कब्जे से 32 किलो डोडाचुरा व घटना मे प्रयुक्त मो.सा.जप्त की गई
आरोपीगण गोपाल उर्फ रामगोपाल पिता नानुराम मेघवाल उम्र 38 साल निवासी चिकनीया थाना गरोठ हा.मु. फारिया बाबुल्दा थाना भानपुरा व विष्णु पिता हेमराज मेघवाल उम्र 20 साल निवासी नई आबादी फारिया बाबुल्दा थाना भापुरा को गिरफ्तार किया गया है।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक मन्दसौर श्री अनुराग सुजानिया जी के द्वारा अवैध मादक पदार्थ की धरपकड़ कर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था । जो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ श्री महेन्द्र तारणेकर साहब एवं SDOP महोदय गरोठ सुश्री निकीता सिंह के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी भानपुरा निरी.अवनीश श्रीवास्तव के कुशल निर्देशन मे दिये गये दिशा निर्देशो से उनि.बलवीरसिहं यादव ,आर.308 लोकेश अहीर ,आर 891 हेमन्त पाटीदार ,चालक आर.710 शैतान कछावा एवं टीम द्वारा मुखबिर सुचना के आधार पर आरोपीगणो को गिरफ्तार किया जाकर अवैध मादक पदार्थ 32 किलो डोडाचुरा व घटना मे प्रयुक्त मो.सा.को जप्त किया गया ।
घटना का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 04.08.2022 को उनि.बलवीरसिंह यादव को मुखबीर सुचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति एक बिना नम्बर की हिरो एच एफ डिलक्स मो.सा. पर दो प्लास्टिक के सफेद रंग के कट्टो में अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा लेकर बाबुल्दा तरफ से होते हुए गरोठ तरफ जाने वाले हैं । जिन्हे तत्काल घेराबंधी कर पकडा जा सकता है जो मुखबीर सुचना विश्वसनीय होने से एन.डी.पी.एस एक्ट के प्रावधानो का पालन करते हुए आरोपियो गोपाल उर्फ रामगोपाल पिता नानुराम मेघवाल उम्र 38 साल निवासी चिकनीया थाना गरोठ हा.मु. फारिया बाबुल्दा थाना भानपुरा व विष्णु पिता हेमराज मेघवाल उम्र 20 साल निवासी नई आबादी फारिया बाबुल्दा थाना भापुरा को अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा के साथ पकड़ा गया जो आरोपीगणों का कृत्य अपराध धारा 8/15 NDPS ACT के तहत दण्डनीय होने से आरोपीगणो के कब्जे से 32 किलो अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा किमती 64,000 रुपये व मो.सा. किमती 35000 रूपये को जप्त किया गया जो उक्त अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा के बारे में पुछताछ करते आरोपियो द्वारा मोहन मेघवाल निवासी फारिया बाबुल्दा से लाना बताया जो आरोपी फरार है आरोपीगणों के विरूद्ध थाना भानपुरा पर अपराध क्र 301/2022 धारा 8/15 NDPS ACT का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है आगे की कार्यवाही जारी है।
गिरफ्तारशुदा आरोपी –
- भानपुरा पुलिस द्वारा पकड़ा गया अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा भानपुरा पुलिस द्वारा पकड़ा गया अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा कबीर मिशन समाचार सुरेश मैहर संवाददाता गरोठ जिला मंदसौर भानपुरा पुलिस द्वारा आरोपियो के कब्जे से 32 किलो डोडाचुरा व घटना मे प्रयुक्त मो.सा.जप्त की गई आरोपीगण गोपाल उर्फ रामगोपाल पिता नानुराम मेघवाल उम्र 38 साल निवासी चिकनीया थाना गरोठ हा.मु. फारिया बाबुल्दा थाना भानपुरा व विष्णु पिता हेमराज मेघवाल उम्र 20 साल निवासी नई आबादी फारिया बाबुल्दा थाना भापुरा को गिरफ्तार किया गया है। श्रीमान पुलिस अधीक्षक मन्दसौर श्री अनुराग सुजानिया जी के द्वारा अवैध मादक पदार्थ की धरपकड़ कर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था । जो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ श्री महेन्द्र तारणेकर साहब एवं SDOP महोदय गरोठ सुश्री निकीता सिंह के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी भानपुरा निरी.अवनीश श्रीवास्तव के कुशल निर्देशन मे दिये गये दिशा निर्देशो से उनि.बलवीरसिहं यादव ,आर.308 लोकेश अहीर ,आर 891 हेमन्त पाटीदार ,चालक आर.710 शैतान कछावा एवं टीम द्वारा मुखबिर सुचना के आधार पर आरोपीगणो को गिरफ्तार किया जाकर अवैध मादक पदार्थ 32 किलो डोडाचुरा व घटना मे प्रयुक्त मो.सा.को जप्त किया गया । घटना का संक्षिप्त विवरण दिनांक 04.08.2022 को उनि.बलवीरसिंह यादव को मुखबीर सुचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति एक बिना नम्बर की हिरो एच एफ डिलक्स मो.सा. पर दो प्लास्टिक के सफेद रंग के कट्टो में अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा लेकर बाबुल्दा तरफ से होते हुए गरोठ तरफ जाने वाले हैं । जिन्हे तत्काल घेराबंधी कर पकडा जा सकता है जो मुखबीर सुचना विश्वसनीय होने से एन.डी.पी.एस एक्ट के प्रावधानो का पालन करते हुए आरोपियो गोपाल उर्फ रामगोपाल पिता नानुराम मेघवाल उम्र 38 साल निवासी चिकनीया थाना गरोठ हा.मु. फारिया बाबुल्दा थाना भानपुरा व विष्णु पिता हेमराज मेघवाल उम्र 20 साल निवासी नई आबादी फारिया बाबुल्दा थाना भापुरा को अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा के साथ पकड़ा गया जो आरोपीगणों का कृत्य अपराध धारा 8/15 NDPS ACT के तहत दण्डनीय होने से आरोपीगणो के कब्जे से 32 किलो अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा किमती 64,000 रुपये व मो.सा. किमती 35000 रूपये को जप्त किया गया जो उक्त अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा के बारे में पुछताछ करते आरोपियो द्वारा मोहन मेघवाल निवासी फारिया बाबुल्दा से लाना बताया जो आरोपी फरार है आरोपीगणों के विरूद्ध थाना भानपुरा पर अपराध क्र 301/2022 धारा 8/15 NDPS ACT का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है आगे की कार्यवाही जारी है। गिरफ्तारशुदा आरोपी – 1. गोपाल उर्फ रामगोपाल पिता नानुराम मेघवाल उम्र 38 साल निवासी चिकनीया थाना गरोठ हा.मु. फारिया बाबुल्दा विष्णु पिता हेमराज मेघवाल उम्र 20 साल निवासी नई आबादी फारिया बाबुल्दा थाना भापुरा फरार आऱोपी मोहन मेघवाल निवासी फारिया बाबुल्दा जप्त मश्रुकाः- भानपुरा पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो से 32 किलो डोडाचुरा किमती 64,000 रूपये एक बिना नम्बर की हिरो एच.एफ.डीलक्स किमती 35,000 रुपये पुलिस टीमः- उक्त सराहनीय कार्य में निरी.अवनीश श्रीवास्तव ,उनि.बलवीरसिहं यादव ,आऱ.308 लोकेश अहीर, आर.710 शैतान कछावा ,आर.831 हेमन्त पाटीदार ,आर 107 रामनिवास बैगाना ,आर 50 राजपाल सिंह ,आर 244 बाबुलाल अहीर का महत्वपूर्ण योगदान रहा है ।