धार शिक्षा

धार। ग्राम पंचायत तितिपुरा में मेंन रोड़ से होस्टल तक सड़क की हालत गंभीर जिम्मेदार अधिकारी मौन

कबीर मिशन समाचार धार/नालछा से मयाराम सोलंकी खास रिपोर्ट

जनपद पंचायत नालछा के ग्राम पंचायत तीतीपुरा में स्कूल के बच्चों एवं पालकों सहित ग्रामीण परेशान

लगभग 800 मीटर का रास्ता बना दल का तालाब किसे किसे सुनाएं हाल

मेंन रोड़ करीब 800 दूर शासकीय आदिवासी बालक आश्रम जिसमें 100 सीटे उपलब्ध है।

ग्रामीणों का कहना की कई बार अधिकारियों का गाड़ियां भी फंस गए लेकिन रोड़ के लिए कोई कदम नहीं उठाए।

ग्राम पंचायत के सचिव का कहना है कि हमने इसके लिए सीएओ साहब, मुख्यमंत्री जी की विकास यात्रा में भी शिकायत की थी लेकिन कोई फायदा नहीं एवं आसपास के किसानों ने अतिक्रमण कर रखा है जिससे रोड़ बहुत सांकड़ा हो गया है।

पटवारी से चर्चा की है तहसीलदार जी को बोल कर अतिक्रमण हटाने के लिए लेकिन थोड़ी समस्या के कारण कोई काम नहीं हो सका। रोड़ को लेकर अजजा बस्ती में आवेदन दे रखा है। अभी कोई जवाब नहीं आया है। अब देखना यह है कि इस खबर के बाद जिम्मेदार व्यक्ति क्या कुछ करते हैं या फिर आंख बंद कर देखते रहते हैं।

About The Author

Related posts