कबीर मिशन समाचार।
ग्राम चापाखेड़ी पंचायत की खबर चलाने को लेकर हुआ विवाद गुंडों बदमाशों ने चलाये लात गुसे जिसमे पत्रकार के दोनों पर टूट गये
मंदसौर।जिला मुख्यालय से दूर सुवासरा थाना अंतर्गत के पत्रकार बद्रीलाल सूर्यवंशी द्वारा बताया गया है मे रुणीजा से लकवा रोड जा रहा है वहां पर मेरा रास्ता रोककर उक्त घटना को अंजाम दिया इसके व कुछ दबंगो व साथियो ने मिलकर सुवासरा के पत्रकार (आर आर न्यूज़) के पत्रकार के ऊपर गत रात्रि मे रुणीजा से लकवा रोड जा रहा है वहां पर घटना को अंजाम दिया पत्रकार बद्रीलाल सूर्यवंशी द्वारा बताया गया है की ग्राम पंचायत के चापा खेड़ी के सरपंच पुत्र व उसके कुछ साथियो ने रात को मेरा रास्ता रोककर बोला की तू कौन होता है मेरी खबर लगाने वाला ओर आज दिन तक किसी भी पत्रकार ने मेरी पंचायत की खबर लगाने की हिम्मत नहीं की ओर तूने मेरी पंचायत की खबर कैसे लगा दी यह बात बोलकर सरपचं व उसके साथियो ने मिलकर मेरे साथ मारपीट करी व मेरे दोनों पर तोड़ दिए जिसकी सुचना तुरंत सुवासरा थाना प्रभारी शिव कुमार यादव से करी जिस पर तुरंत थाना प्रभारी की गाड़ी आई ओर मुझे मंदसौर जिला अस्पताल रेफर कर दिया जिसके बाद मेरा उपचार रात मे जिला अस्पताल चला उसके बाद मेरे पास आयुष्मान कार्ड होने की वजह से मेरा उपचार निजी हॉस्पिटल मेवाड़ मे चल रहा है
इनका कहना है:- उक्त घटना को तुरंत संज्ञान मे ले लिया गया है जिसमे एक व्यक्ति को शंका के आधार पर राउंडअप कर लिया है जिसकी पूछ ताछ चल रही है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जायेगा।
शिवकुमार यादव थाना प्रभारी सुवासरा