भोपाल मध्यप्रदेश

भोपाल जिला कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग की विशेष आवश्यक बैठक का आमंत्रण


भोपाल । अनुसूचित जाति विभाग के समस्त पदाधिकारीगण, सदस्यों को सहर्ष सूचित किया जाता है कि पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने 14 अप्रैल 2022 को विश्व रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती के पावन अवसर पर “भोपाल अनुसूचित जाति कांग्रेस विभाग के सुझाव पर” दुनिया की सबसे बड़ी प्रतिमा भोपाल में लगाये जाने की घोषणा विगत जयन्ती उत्सव बाबा साहब डॉ अम्बेडकर जी की जन्म भूमि पर एवं छिंदवाड़ा में डाॅ. अम्बेडकर जी की जयंती पर की है।

कमलनाथ जी एवं दिग्वविजयसिंह, श्री राजेश लिलोटिया जी, सुरेन्द्र चौधरी जी, श्री सज्जन सिंह वर्मा जी और भोपाल जिला कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष श्री आसिफ जकी जी इत्यादि नेताओं का आभार प्रकट करने हेतु आवश्यक बैठक दिनांक 10 मई मंगलवार को दोपहर 1 बजे से रखी गई है। स्थान – मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी भोपाल भोपाल जिला कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के जिला अध्यक्ष श्री महेश नंदमेहर एवं जिला उपाध्यक्ष श्री मूलचन्द मेधोनिया ने भोपाल शहर /ग्रामीण क्षेत्रों के समस्त सम्मानित अनुसूचित जाति व अनुसूचित जाति के सक्रिय समाजसेवी और सामाजिक संगठनों के सम्मानित प्रतिनिधियों से अपील की है कि आप अपने अमूल्य सुझाव, प्रस्ताव, मांग, कार्ययोजना, इत्यादि महत्वपूर्ण विचारों के साथ सादर आमंत्रित है।

उक्त बैठक में भोपाल जिला कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग द्वारा एतिहासिक विशाल अनुसूचित जाति कार्यकर्ता सम्मेलन के बिषय में मुख्य चर्चा होगी। साथ ही भारतीय संविधान के शिल्पकार बाबा साहब डॉ. की विशालकाय मूर्ति भोपाल में कहाँ पर स्थापित की जाये। इस सम्बन्ध में आपका सुझाव लिया जायेगा। जिला अध्यक्ष श्री महेश नंदमेहर ने बताया कि है कि मौखिक सुझाव के अलावा सभी सम्मानित लोग लिखित रूप से भी लाने का कष्ट करेंगे। अनुसूचित जाति के महान क्रांतिकारी, शहीद और सेनानियों के नाम भी लाये जो कि आजादी के अमृत महोत्सव अभियान कार्यक्रम में शामिल कर उन्हें सम्मान दिलाने के लिए संघर्ष किया जाये।
बैठक में अनिवार्य रूप से भोपाल अनुसूचित जाति वर्ग के अन्तर्गत जो भी जातियाँ आती है। उनके रहनुमा व जागरूक बहिन, भाईयों को भी सादर आमंत्रित किया गया है।

About The Author

Related posts