कबीर मिशन समाचार
मल्हारगढ़ जनपद पंचायत के अधिकारी चुनाव आयोग की आंखों से ओझल आखिरकार चुनाव आयोग इन अधिकारियों को कैसे भूल गया हमेशा सुर्खियों में रहने वाली जनपद पंचायत जहां पर पात्र को अपात्र व अपात्र को पात्र करने का खेल निरंतर जारी है वैसे तो श्रम विभाग ने प्रत्येक जनपद पंचायत में जांच अधिकारी की नियुक्ति की हैं लेकिन मल्हारगढ़ जनपद पंचायत में जांच अधिकारी श्रम विभाग के आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहा है इतना ही नहीं बल्कि माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की महत्वपूर्ण योजना संबल योजना मैं कैसे अपात्र को पात्र किया जाता है व पात्र को अपात्र किया जाता है इसका प्रमाण दस्तावेज बखूबी बयां कर रहे हैं उसके बावजूद भी ना तो चुनाव आयोग को शुध है न हीं जिला पंचायत सीईओ को हजारों प्रमाण इनके भ्रष्टाचार को बयां कर रहे हैं उसके बावजूद भी अधिकारी सिर्फ खानापूर्ति करने में लगे हैं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कई ग्रामीण क्षेत्रों के प्रकरण जांच अधिकारी के पास पड़े हैं ऐसे में चुनाव प्रभावित होने की आशंका भी ग्रामीण क्षेत्रों में जताई जा रही हैं कहीं जांच अधिकारी इन प्रकरण का मुद्दा बनाकर व दबाव बनाकर कहीं चुनाव में रोड़ा तो नहीं डालगे? यह सवाल प्रत्येक उम्मीदवार के मन में गूंज रहा है चुनाव आयोग व जिला पंचायत सीईओ व कलेक्टर महोदय इस ओर ध्यान देकर ऐसे अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से हटाना चाहिए जिससे चुनाव प्रभावित ना हो सके व उम्मीदवार व जनता के मन से दबाव बनाने वाला डर खत्म हो सके।