मंदसौर -स्वर्गीय श्रीमती शांति बाई स्वर्गीय श्री कालूराम जी सोलंकी अध्यापक की स्मृति में सुपुत्र डॉक्टर श्री दिनेश सोलंकी श्री मुकेश सोलंकी सुपुत्री सुश्री रामकन्या सोलंकी निवासी बादपुर तहसील मल्हारगढ़ जिला मंदसौर
द्वारा मालवीय बलाई समाज की धर्मशाला भादवा माता जी के नवीन निर्माण कमरों के सामने हाल में 14 पंखे भेट किए गए जिन कमरो का लोकार्पण माननीय महामहिम कर्नाटक के राज्यपाल आदरणीय श्रीमान थावरचंद जी गेहलोत साहेब द्वारा लोकार्पण किया गया