डॉ.भगवानदास माहौर स्मारक तक निकाली रैली, साधु-संत भी शामिल हुए।
दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट ।
बांग्लादेश में हिंदू, बौद्ध और ईसाई धर्म को मानने वाले लोगों पर हो रहे अत्याचार और नरसंहार के विरोध में सर्व हिन्दू समाज ने बड़ौनी में बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया। बड़ौनी खण्ड से बड़ी संख्या में लोग एकजुट हुए। बड़ौनी बस स्टैंड से नगर के मुख्य मार्गो से डॉ. भगवानदास माहौर स्मारक तक दो किमी लंबी रैली निकाली गई।
इस फासले को तय करने में लोगों को आधा घंटे का समय लगा। महिला-पुरुषों साधु संतों के अलावा बड़ी संख्या में युवा भी इस आंदोलन में शामिल रहे।प्रदर्शन के पूर्व संतों एवं समाज प्रमुखों द्वारा भारत माता के चरणों में पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्ज्वलन किया गया।
परिचय श्री जगदीश जी तिवारी ने करवाया एवं उद्बोधन समाजसेवी और सेवानिवृत्त व्याख्याता श्री केदार जी गुर्जर का रहा बाद में सभी साधु संतों ने राष्ट्रपति महोदया के नाम तहसीलदार महोदय को ज्ञापन सौंपा। रैली में सबसे आगे मातृ शक्तियां चल रही थीं जो हाथों में नारे लिखी तख्तियां, पोस्टर एवं बैनर लिए थी। कार्यक्रम का संचालन एवं ज्ञापन का वाचन श्री तिवारी जी ने किया।
इन्हें भी पड़ें – Pan 2.0 Project : पेन कार्ड धारकों के लिए एक बड़ी अपडेट know why PAN 2.0 Project is more important, apply online, official website