नए सत्र प्रारंभ होने के प्रथम दिवस पर सरस्वती विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भरतगढ़ में प्रवेशोत्सव का आयोजन किया गया। विद्यालय आने वाले भैया/बहिनों का प्रवेश द्वार
पर मंगल तिलक कर स्वागत किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के छायाचित्र पर पुष्प अर्पण, तिलक लगाकर, एवं दीप प्रज्वलित कर विद्यालय के संगीत आचार्य श्री विनोद जी पुरोहित द्वारा सरस्वती वंदना के साथ किया गया.
इस पावन अवसर पर विद्यालय में भैया बहनों द्वारा यज्ञ, हवन का कार्यक्रम किया गया। जिसमें विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य श्री धीरज पटेरिया द्वारा विधि विधान से मंत्रोच्चार विधि द्वारा आरती एवं हवन करवाया गया।
आचार्य/दीदीयों द्वारा बच्चों को नई कक्षा में आने पर बधाई देने के साथ-साथ उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। साथ ही उनसे मन लगाकर पढ़ाई करने की बात कही।
इसके पश्चात विद्यालय में उपस्थित सभी भैया बहनों का मुंह मीठा कराकर विद्यालय में स्वागत किया गया। प्रवेशोत्सव के अवसर विद्यालय के समस्त आचार्य दीदी उपस्थित रहे।