महाराष्ट्र चुनाव में भाजपा गठबंधन को बहुमत मिलने का असर कहीं ना कहीं इंदौर पर भी पड़ेगा… इस चुनावी परिणाम के बाद कईयों के ”अच्छे दिन” आने वाले हैं… मालूम हो कि इंदौर से एक नम्बरी विधायक और काबिना मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को भाजपाई नेतृत्व ने नागपुर जिले की 12 सीटों का जिम्मा सौंपा था… जिम्मा मिलते ही।
”आरके स्टूडियो” (टीम रमेश मेंदोला-कैलाश विजयवर्गीय) ने वहीं डेरा डाल लिया था… इंदौर के अधिकांश राजनीति से जुड़े ”मराठी मानुष” भाजपा का प्रचार-प्रसार करने में जुटे रहे… यही कारण है कि 12 में से 9 सीटें भाजपा की झोली में आईं… बताने वाले बताते हैं।
कि करीब तीन महीने पहले से उक्त स्टूडियो ने नागपुर में ”फिल्डिंग” जमाना शुरू कर दी थी… वहीं चलते चुनाव के बीच महीनेभर पहले ही स्वाति युवराज काशिद को भी मराठी समाज का राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष पद मिला और स्वाति ने भी।
भाजपा के समर्थन में खूब मेहनत की… इधर, कई ”मीडियाई मानुष” भी मध्यप्रदेश से बैठकर महाराष्ट्र और खासकर नागपुर की ”मॉनिटरिंग” में जुटे ही थे… इसी तरह कई अन्य कारण भी रहे कि कैलाश विजयवर्गीय हमेशा की तरह एक बार फिर राजनीति के अखाड़े में ”उस्ताद” साबित हुए..!
Car Under 5 Lakh: 5 लाख रुपये से कम में खरीदें ये कारें
जरूर पढ़ें – यह भी जाने –Best Car Under 10 Lakh – 10 लाख के बजट में खरीदेंये कारें कम प्राइस और नए फीचर्स के साथ ,जल्द करे कहीं ऑफर छूट ना जाये !
Rajgarh Tourist Spots : जानिये राजगढ़ घूमने के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों के बारे में !