उत्तरप्रदेश राजनीति

ब्लाक सभागार रामकोला में सांसद ने सुनी समस्या,अधिकारी को जल्द निस्तारण के लिए दिया निर्देश।

सांसद के जन सुनवाई कार्यक्रम में व्यापारियों ने उठाया यात्री के लिए ट्रेन का मुद्दा:

रिपोर्टर योगेश गोविन्दराव तहसील संवाददाता कप्तानगंज कुशीनगर।

रामकोला, कुशीनगर। बुधवार को विकास खण्ड सभागार को सांसद विजय कुमार दुबे ने जनसुनवाई/ जनता दर्शन कार्यक्रम के अन्तर्गत ब्लाक क्षेत्र अन्तर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों एवं नगर से आये फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुन कर उसके निस्तारण एवं कार्यवाही हेतु संबंधित अधिकारी को सख्त निर्देश दिया।
सांसद के जनसुनवाई कार्यक्रम का सबसे ज्वलंत मुद्दा था ब्यापार मण्डल एवं क्षेत्र के जनता द्वारा उपेक्षित रूट पर सिवान से गोरखपुर तक चलने वाली 05153 के समय सारणी का सुधार करने निसमे ब्यापरि,छात्र,मरीज व आम जन सुबह 10 बजे तक गोरखपुर तक पहुच सके ताकि दवा करा के और अपना जरूरी काम कार्य कर सके तथा एक मात्र एक्सप्रेस ट्रेन 15113 का रामकोला में ठहराव की।

जिसपर मांग सांसद विजय कुमार दुबे ने महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे से दूरभाष पर बात कर जनहित में तुरंत समस्या का निस्तारण करने के लिए कहा।ग्राम पंचायत दिउलिया मनिया छापर के लोगो ने प्राथना पत्र दिया जिसमें सभी किसानों का गन्ना कप्तानगंज चीनी मिल को न देकर रामकोला त्रिवेणी चीनी मिल को दिया जाय।इसी क्रम में बसडीला के बाबूलाल ने जमीनी विवाद का मामला रखा जिसपर थानाध्यक्ष रामकोला को निस्त्राण के लिए निर्देशित किया,ग्राम सभा सपहा डम्मर छपरा के रामानन्द ने भूमि पैमाईश, खोटही टोला भरटोली की कलावती देवी ने अवैध कब्जा सहित सैकड़ों संख्या में फरियादी ने प्राथना पत्र दिया.

जिसमें उपस्थित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के सख्त निर्देशित किया।इस अवशर पर उपजिलाधिकारी कप्तांगज रत्निका श्रीवास्तव,खण्ड विकास अधिकारी उषा पाल, सीएससी प्रभारी डॉ. शेष कुमार विश्वकर्मा थानाध्यक्ष रामकोला नीरज राय को व संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

सांसद के जन सुनवाई एवं जनता दर्शन में राधेश्याम दीक्षित, फुलबदन कुशवाहा, मण्डल अध्यक्ष अनूप श्रीवास्तव, रामदेव कुशवाह, हरिशंकर राय, राजेश मिश्रा, आशुतोष गोविन्द राव उर्फ गोलू बाबू, रामानुज मिश्रा, सांसद मीडिया प्रभारी निखिल उपाध्याय, दिलीप वैश्य, विश्वजीत गोविन्दराव, भरत गोविन्दराव, विजेंद्र गोविन्दराव, चंद्रादित्यगोविन्द राव, सत्यपाल गोविंद राव, अमित गोविन्दराव, मनोज गोविन्दराव लल्लन जी, सीएससी चिकित्सा प्रभारी रामकोला के शेष कुमार विश्वकर्मा, ए पी ओ अभिशेक सिंह सहित काफी संख्या में पार्टी पदाधिकारी गण व कार्यकर्ता गण व ब्लाक कर्मचारी सहित काफी संख्या में फरियादी लोग उपस्थित रहे।

About The Author

Related posts