कबीर मिशन – संतोष कुमार सोनगरा आगर जिला प्रतिनिधि
आगर-मालवा, 22 जुलाई/ थाना कोतवाली आगर क्षेत्रान्तर्गत 20 जुलाई को आयुष माली को आरोपी अमन पिता रईस मिस्त्री आदि निवासी आगर द्वारा एकमत होकर जान से मारने की नियत से रायल ढाबे के सामने आगर रोड पर मारपीट की गई थी। जिस पर से थाना कोतवाली आगर पर अपराध क्रमांक 478/22 भारतीय दण्ड विधान की धारा 307, 147, 148, 149,294, 506 पर प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया।
उक्त संवेदनशील घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस महानिरीक्षक उज्जैन जोन उज्जैन श्री संतोष कुमार सिंह, उप महानिरीक्षक उज्जैन श्री अनिल कुमार कुशवाह, पुलिस अधीक्षक आगर श्री राकेश कुमार सगर के निर्देशानुसार गठित विशेष जांच दल द्वारा आरोपीगणों की अतिशीघ्र तलाश कर गिरफ्तारी करने हेतु 10,000 रुपये के इनाम की घोषणा की गई थी। इस पर पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व एसडीओपी आगर के मार्गदर्शन में व थाना कोतवाली प्रभारी श्री हरीश जेजुलकर के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा 24 घंटे के अन्दर मुख्य आरोपी अमन सहित 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय आगर में पेश किया गया है जिन्हें न्यायालय द्वारा दिनांक 04 अगस्त 2022 तक न्यायिक निरोध में भेजा गया है।
उक्त प्रस्कण में गिरफ्तार आरोपीगण जिनमें से 05 आरोपियों के खिलाफ एनएसए का प्रकारण तैयार कर जिला कलेक्टर आगर के समक्ष पेश किया जा रहा है । थाना क्षेत्र आगर कस्बा में शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु मेवाती पुरा एवंघाटी नीचे दो अस्थाई पुलिस चौकीया स्थापित की गई है। अपराधियों तथा संवेदनशील क्षेत्रों पर सतत निगाह रखी जा रही है। किसी तरह की स्थिति से निपटने के लिए पुलिस बल मौजूद है, जो लगातार पेट्रोलिंग कर विवाद की स्थिति को नियंत्रण में लेकर शांति व्यवस्था स्थापित की गई है। वर्तमान में किसी भी स्थिति एवं घटना से निपटने के लिए लगातार पुलिस पेट्रोलिंग की जा रही है
क्षेत्र में शांति व्यवस्था स्थापित करने एवं आरोपियों की गिरफ्तारी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री एन.एस. सिसोदिया, एसडीओपी आगर मोनिका सिंह, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक श्री हरीश जेजुलकर, उनि तरूण बोडके, उनि राजाराम कटारा, सउनि सरदार परमार, सउनि एम.ए. खान, प्रआर लोकेश जाटव, प्रआर नरेन्द्र जावरिया, प्रआर राधेश्याम, प्रआर प्रकाश मालवीय, प्रआर पंकज, आरक्षक शिवम यादव, आरक्षक शिवम सोनी, आरक्षक संदीप ठाकुर, आरक्षक तोफान सिंह, आरक्षक हरिओम नागर समस्त थाना कोतवाली आगर कीसराहनीय भूमिका रही है। गठित टीम को पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त सराहनीय कार्य में दस हजार का इनाम तथा प्रशंसा पृथक से दिये जाने की घोषण की गई। अपील वर्तमान में आगर शहर में शांति व्यवस्था स्थापित की गई है, साथ ही सर्वसाधारण एवं गणमान्य नागरिकों से अनुरोध है कि सामाजिक समरसता, आपसी सौहार्द एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने में आगर पुलिस का सहयोग कर एक जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय दे। गैर कानूनी गतिविधियों का हिस्सा ना बने,ऐसा कोई कृत्य ना करें जो कानूनी रूप से विधि विरूद्ध हो।