नर्मदापुरम बैतूल रोजगार

दुसरे दिन में केन्द्र सरकार के मोटर वाहन एक्ट खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन हुआ

आज सारनी नगर पालिका के सभी सभी चालक परिचालक के साथ मिलकर केंद्र सरकार द्वारा हिट एंड रन काले कानून के विरोध में जंगी प्रदर्शन आंदोलन कर महामहिम राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार महोदय के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया। चालक रामेश्वरम खातरकर पंकज खेडकर नवल चौकीकर राकेश दिवान सिराज खान दिनानाथ चौकीकर पकंज खेडकर जिसमें ज्ञापन के माध्यम चालक संघ ने मांग की है कि इस प्रकार कानून लाने से पुरे भारत में समाज की रीढ़ की हड्डी चालक परिचालक में भारी आक्रोश है

समाजिक कार्यकर्ता अधिवक्ता राकेश महाले ये सिर्फ ड्राइवर ही नही आम जनता सभी के लिए कानून लाये है जिसका भी ड्राइविंग लाइसेंस है टू व्हीलर फोर व्हीलर ट्रक कार आटो रिक्शा चालक हो ।सब पर लागू होगा जो एक्सीडेंट करके छोड़कर भाग जाते हैं उनके लिए है। ऐसा सरकार बोलती। जो अस्पताल लेकर जाएंगा उसकी सजा और जुर्माना कम होगा पर केस दर्ज तो जरूर होगा। भारतीय दंड संहिता ने किसी की लापरवाही के कारण होनी वाली मौत की सजा में बढ़ोतरी कर दी है नए कोड की धारा104 में कहा गया है अगर किसी शख्स की लापरवाही से किसी की मौत हो जाती है तो इससे जुड़े नए धारा 104 में दो बातें दर्ज की गई है इस काले कानून के विरोध में सारनी पावर प्लांट कोल माईनस और प्रायवेट वाहन चालकों के आम जागरूक जनता का भारी मिल रहा है

About The Author

Related posts