धार

धार जिले में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया

मंत्री श्री दत्तीगांव द्वारा ध्वजारोहण कर संयुक्त परेड की सलामी ली गई

कबीर मिशन समाचार/धार,


धार 15 अगस्त । जिले में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 15 अगस्त 2023 को स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। प्रदेश के औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री श्री राजवर्घन सिंह दत्तीगांव ने जिला मुख्यालय पर स्थित किला मैदान पर आयोजित मुख्य समारोह में ध्वजारोहण किया। इसके बाद संयुक्त परेड का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह साथ थे। श्री दत्तीगांव ने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का स्वतंत्रता दिवस संदेश का वाचन किया। इसके बाद एस.ए.एफ. तथा पुलिस प्लाटून द्वारा हर्षफायर किए गए और मालवा दरबार बैंण्ड द्वारा राष्ट्रीय धून प्रस्तुत की गई। मंत्री श्री दत्तीगांव ने संयुक्त परेड की सलामी ली तथा परेड कमाण्डरों से परिचय प्राप्त किया। परेड कमांडर रक्षित निरीक्षक श्री पुरूषोत्तम विश्नोई एवं सूबेदार श्री रविन्द्र कुशवाह थे। इस वर्ष मुख्य कार्यक्रम में लाड़ली बहना सेना द्वारा मार्च पास्ट में भाग लेना आकर्षण का केंद्र रहा।

इस अवसर पर स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा पीटी प्रदर्शन तथा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर सामूहिक परेड में विशेष सशस्त्र पुलिस बल, जिला पुलिस बल, जिला पुलिस बल महिला प्लाटून, होमगार्ड, वन विभाग, एनसीसी सीनियर-जूनियर, गाइड दल भोज कन्या, स्काउट दल, एनसीसी उत्कृष्ट, एनसीसी उमावि क्रमांक-2, शौर्या दल तथा लाडली बहना सेना व अन्य दलों ने भाग लिया।

मंत्री श्री दत्तीगांव ने इस समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरित किए। परेड में सीनियर वर्ग में विशेष सशस्त्र बल को प्रथम, जिला पुलिस बल को द्वितीय तथा एनसीसी स्नातकोत्तर महाविद्यालय को तृतीय पुरस्कार, जूनियर वर्ग में एनसीसी शासकीय उत्कृष्ट उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय को प्रथम, एन.सी.सी. गर्ल्स उत्कृष्ट विद्यालय को द्वितीय तथा स्काउट गाइड भोज कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया।

इसी प्रकार सांस्कृतिक कार्यक्रम में भोज कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय को प्रथम, अशासकीय सेंट जार्ज विद्यालय को द्वितीय तथा मॉडल उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया। साथ ही मालवा दरबाद बैंण्ड को भी प्रमाण-पत्र एवं शिल्ड देकर सम्मानित किया गया।

About The Author

Related posts