रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटलजी कीजन्मजयंती,विधायक हुए शामिलअटलजी के कार्यो को किया याद अटलजी की नदी जोड़ो,पीएम सड़क योजना,किसान क्रेडिट कार्ड योजनाओ को किया याद
कबीर मिशन समाचार/अनिल परमाल आष्टा ।
भाजपा के निर्देश पर आज विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर के मुख्य आतिथ्य में आष्टा विधानसभा क्षेत्र के सभी 8 मंडलो में मंडलो के अध्यक्ष की अध्यक्षता में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी जी वाजपेयी की जन्मजयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई। क्षेत्र के सभी आठो मंडलो आष्टा
नगर,ग्रामीण,कोठरी,मैना, जावर,डोडी,मगरदा,खाचरौद में मंडल अध्यक्ष देवजी पटेल,पिंटू परमार,श्रीमति अंजनी विशाल चौरसिया,सुनील आर्य,विजेन्द्रसिंह ठाकुर,नरेन्द्रसिंह ठाकुर,शिव पाटीदार,राकेश सिसोदिया की अध्यक्षता में सुशासन दिवस कार्यक्रमो का
आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पहुचे विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने अटलजी के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर भारत रत्न को याद किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक श्री गोपाल सिंह इंजीनियर ने अटल जी की जन्मजयंती पर आयोजित सुशासन दिवस कार्यक्रम को संबोधित कर पंडित श्री
अटल बिहारी वाजपेयी जी के प्रधानमंत्रित्व कार्यकाल में जो योजनाएं इस देश में शुरू की गई थी जैसे प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, चतुर्भुज योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना,नदी से नदी जोड़ो योजना,पोखरण में विस्फोट सहित अन्य योजनाओं,कार्यो का स्मरण कर बताया कि आज देश प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में
अटलजी के कार्यों को लगातार आगे बढ़ाते हुए देश को शिखर पर पहुंचने में जुटे हुए हैं । प्रदेश में डॉ मोहन यादव जी के नेतृत्व में विकास का इतिहास लिखा जा रहा है। सभी मंडलो में आयोजित कार्यक्रमो में पहुंचे विधायक की कार्यकर्ताओ ने ढोल ढमाकों के साथ अगवानी की उनका स्वागत सम्मान किया।
आज प्रातः विधायक अपने बूथ क्र 164 पर एवं भीलखेड़ी सड़क ग्राम पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में भी शामिल हुए। इस अवसर पर जिला महामंत्री श्री धारासिंह पटेल सहित सभी मंडलो में सभी वरिष्ठ नेता,बूथ अध्यक्ष, पंच सरपंच, अन्य जनप्रतिनिधि कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्तिथ रहे।
यह भी पढ़ें – MPESB Group 5 Paramedical Notification2025: म.प्र.ग्रुप-5(Best Job)नर्सिंग स्टाफ़,पैरामेडीकल स्टॉफ सहित कई पदों पर Direct Recruitment(सीधी भर्ती)
इन्हें भी पढ़ें – Airforce Agniveer Intake 01/2026: How to Fill Online Form for Best Job(agnipathvayu.cdac.in)