थाना प्रभारी संजय पाठक जी की धुलेंडी पर ड्यूटी के दौरान हुई मौत से हर कोई स्तब्ध तो है ही, वहीं इस जांबाज पुलिस अफसर के चले जाने से इंदौर का पूरा पुलिस महकमा गम में डूबा है…
यही कारण है कि पुलिस विभाग द्वारा आयोजित किया गया आज का होली मिलन समारोह भी निरस्त कर दिया गया है… सोशल मीडिया पर हर दूसरी पोस्ट में इस दबंग पुलिस अधिकारी को याद किया जा रहा है…
इंदौर सहायक पुलिस आयुक्त धैर्यशील येवले जी ने भी इन शब्दों में दी अपने प्रिय साथी को श्रद्धांजलि।
आखिर तुम बाज नही आये न अपने खिलंदड़ पन से ,तुम्हारी आदत थी न सरप्राइज देने की ।खूब सरप्राइज दिया यार तूने ,हमारे साथ बगैर होली खेले ही चल दिया ।मुझे मालूम है तू मुस्कुरा रहा होगा मंद मंद तेरी आदत रही है जब जवाब नही देना हो तो मुस्कुरा दो ।
तू आज हम सभी से दादागिरी कर चल दिया न पूछ रहा हूँ तो बस यही कह रहे होगा भाऊ तुम समझते नही हो चलता है सब हा सब बातें तेरी ही समझ मे आती थी ।खूब समझा गया हमें , अरे होली तो खेल लेता हमारे साथ । मुझे सब पता है तू जैसा दिखता था न कि तू किसी बात की चिंता नही करता बेपरवाह है पर मैं जानता हूँ
तू भीतर ही भीतर बहुत गंभीर था सभी की परवाह करता था हर जुम्मेदारी को अच्छे से निभाना तेरी आदत थी तेरे जैसा जिंदादिल ,निडर ,जुम्मेदार कोई नही हो सकता रे , तू अपने दुःख तकलीफ कभी किसीके सामने जाहिर नही करता भीतर ही भीतर रखता ।हलाहल पीकर भी मुस्कुराना तेरी आदत थी संजू ,
सभी के लिए कितना कुछ करता रहता तू पर किसी से कोई उम्मीद नही रखता ,गजब का जिगरा पाया था दोस्त तूने । पर तेरे से ये उम्मीद हरगिज नही थी कि तू इस तरहा हम सभी से मुंह मोड़ लेगा ,क्या गलती है हमारी यही न कि हम बस तेरे से प्यार करते है
तेरी इस गलती पर तुझे कतई माफी नही मिलेगी मैं जानता हूँ तू मुस्कुरा रहा होगा भाऊ की डांट पर तू यही तो करता था ।
बहुत नाराज हूँ मैं तुझसे माफ तो हरगिज नही करूंगा तेरा ये कृष्ण जैसा मंद मंद मुस्कुराना भी तुझे माफी नही दिला सकता रे पगले , बहुत डांटना चाहता हूँ तुझे एक थप्पड़ भी जड़ना चाहता हूँ तुझे आ सामने आ मेरे प्यारे रणछोड़
मेरे प्रिय मित्र संजू ,संजय पाठक पुलिस निरीक्षक जो होली ,धुलेंडी बंदोबस्त के दौरान अपने कर्त्तव्य पथ पर चलते हुए हम सभी को छोड़ बहुत दूर निकल गया को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि ,परमपिता उसकी आत्मा को अपने श्री चरणों मे स्थान दे कर मोक्ष प्रदान करें । ईश्वर से प्रार्थना है ।
पुलिस विभाग ने एक निडर, दबंग, कर्तव्य निष्ठ अधिकारी खोया है विभाग की ये अपूर्णीय क्षति है। संजू जो मुझे स्नेह से भाऊ कहता था उसी सिंघम संजय पाठक का भाऊ” धैर्यशील येवले सहायक पुलिस आयुक्त इंदौर ।