आज दिनांक 23/03/2025 कोराष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ दतिया की कुटुंब प्रबोधन गतिविधि द्वारा गायत्री गार्डन दतिया में परिवार मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री शिवशंकर जी
भाईसाहब (प्रान्त पर्यावरण संयोजक मध्य भारत प्रान्त) ने अपने उद्वबोधन में बताया कि व्यक्ति और परिवार सभ्य और सुसंस्कृत रहेगा तो देश का निर्माण स्वयं हो जाएगा हमारे
बुजुर्गों ने घर बनाए थे मकान नहीं हमने उन मकान के आंगनों को भी समाप्त कर दिया उन्होंने कहा की भारत की सबसे मजबूत संस्था परिवार है और अगर परिवार टूटेगा तो देश को टूटते देर नहीं लगेगी भारत देश विचार प्रधान देश है हमें पारंपरिक भोजन शैली को अपनाना होगा
कुत्तों से सावधान और अंदर आना माना है ऐसे वाक्य हमारे दरवाजे पर नहीं लिखे होना चाहिए इस प्रकार श्री शिव शंकर जी भाई साहब ने परिवार के 6 घटक – भवन, भ्रमण, भजन, वेशभूषा, भोजन, भाषा आदि बिंदुओं का विस्तार से वर्णन करते हुए एक सुसंस्कृत परिवार की व्याख्या से उपस्थित
गणमान्य बन्धुओं को मार्गदर्शित किया उपरोक्त कार्यक्रम में लगभग 600 महिलाएं पुरुष एवं बच्चे उपस्थित रहे कार्यक्रम शुभ है 10:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक चला और अंत में सह भोज के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ