इंदौर देश-विदेश भोपाल मध्यप्रदेश राजनीति समाज

इंदौर। विभिन्न मांगों को लेकर अजाक्स एवं छात्रों ने दिया ज्ञापन

टंट्या मामा के नाम पट्टिका क्षतिग्रस्त करने वालों के विरुद्ध कड़ी करने की मांग टंट्या मामा चौराहे पर आदमकद प्रतिमा शीघ्र स्थापित करने के लिए कलेक्टर से की चर्चा विगत रात्रि किन्ही शरारती तत्वों द्वारा टंट्या मामा चौराहे पर लगी उनकी नाम पट्टिका को क्षतिग्रस्त कर दिया गया इसे लेकर अजाक्स के जिलाध्यक्ष करण भगत एवं छात्रों के साथ कलेक्टर महोदय के साथ रेसिडेंसी में चर्चा की गई कलेक्टर महोदय द्वारा आश्वस्त किया गया कि टंट्या मामा चौराहे पर सड़क चौड़ीकरण होना है जिसमें विश्वविद्यालय की दीवाल को वहां से हटाया जाना है।

उसी स्थान पर क्रांतिसूर्य टंट्या मामा की प्रतिमा स्थापित की जाएगी, उन्होंने बताया कि मई माह तक टंट्या मामा की प्रतिमा स्थापित कर दी जाएगी।बैठक में डॉ दुर्गेश मालवीय द्वारा बैकलॉग पदों को भरने के लिए हमारी मांग को शासन तक पंहुचाने के लिए अपनी बात रखी, छात्र प्रतिनिधि संदीप सिसोदिया द्वारा स्वरोजगार योजनाओं को ज्यादा से ज्यादा युवाओं तक पहुचाने के लिए अपनी बात रखी ।

जिला क्राइसिस मैनेजमेंट के प्रमुख सदस्य डॉ निशांत खरे जी ने छात्रों की बात को माननीय मुख्यमंत्री जी तक पहुचाने का आश्वासन दिया। साथ ही विगत 11 वर्षों से एग्रीकल्चर कॉलेज प्रांगण में जनजातीय कार्य विभाग द्वारा तैयार किया गया 100 सीटर छात्रावास को माननीय कलेक्टर महोदय द्वारा प्रारंभ करने के लिए आदेश जारी कर दिए गए इसके लिए कलेक्टर महोदय श्री मनीष सिंग जी का एग्रीकल्चर छात्रों के साथ पुष्प गुच्छ देकर धन्यवाद दिया गया।

इस अवसर पर अजाक्स के जिला उपाध्यक्ष प्रो डॉ हीरालाल खपेडिया, डॉ दुर्गेश मालवीय, संदीप सिसोदिया, रवि रावत, धर्मेंद्र चौहान, सुरेश, दिलीप डोडवे, बाबूलाल बघेल, गोपाल, प्रमोद, एवं बड़ी संख्या में छात्र प्रतिनिधि शामिल थे। करण भगत जिलाध्यक्ष अजाक्स, जिला इंदौर मो. 9827063198

About The Author

Related posts