इंदौर देश-विदेश मध्यप्रदेश राजनीति समाज

इंदौर। भाजपा नेताओं के दबाव के चलते नगर निगम की टीम द्वारा प्रसिद्ध कथावाचक पं.प्रदीप मिश्रा के पोस्टर हटाने पर कांग्रेस ने किया बवाल।

इंदौर मध्यप्रदेश। कबीर मिशन समाचार

इंदौर। प्रसिद्ध कथावाचक पं.प्रदीप मिश्रा की शिवमहापुराण कथा से पहले बड़ा विवाद। दलालबाग क्षेत्र के आसपास कथा के पोस्टर लगे हैं। जिसे नगर निगम की टीम ने हटा दिया जिसपर काफी बवाल हुआ।प्रदीप मिश्रा के पोस्टर को नगर निगम की टीम ने हटा दिया। जिसे लेकर कांग्रेस ने विवाद खड़ा कर दिया है।

विवाद के चलते कांग्रेसजनों ने नगर निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि नगर निगम द्वारा पोस्टरों को हटाया तो गया, साथ ही उन्हें फाड़ दिया गया। उनसे निवेदन भी किया गया कि शोभायात्रा तक पोस्टर लगे रहने दे इसके बाद वे खुद ही पोस्टर हटा लेंगे। इधर, इस घटना को लेकर MLA संजय शुक्ला का कहना है कि शोभायात्रा के स्वागत के लिए लगाए गए भगवा ध्वज भी हटा दिए गए जो निंदनीय है। उनका कहना है कि भाजपा बौखलाहट में ऐसे कदम उठा रही है।मिश्रा की शिव पुराण कथा के पोस्टर बैनर निकालकर जब्त कर लिए गए थे। बुधवार को पं. मिश्रा के नगर आगमन पर शोभायात्रा पूर्वक आयोजन स्थल तक ले जाया जाएगा। इसके लिए बाणगंगा से लेकर दलालबाग तक के रास्ते को भगवा ध्वज से सजाया गया था।


जिसे नगर निगम की टीम ने भाजपा नेताओं के दबाव के चलते निकाल दिया गया। यह घटनाक्रम निंदनीय और घोर आपत्तिजनक है विधायक शुक्ला ने कहा कि नगर निगम के माध्यम से इस भव्य कथा को असफल करने की कोशिश की जा रही है। ऐसी कोशिश कभी परवान नहीं चढ़ सकती है।विवाद में अब पुराने कोंग्रेसी नेता पंडित कृपाशंकर शुक्ला भी मैदान में उतर गए उन्होंने निगम की कार्रवाई पर आपत्ति जताई है। घटना के विरोध में कृपा शंकर शुक्ला पल्हर नगर चौराहे पर बीच सड़क कुर्सी लगाकर बैठ गए कांग्रेस अब इसे बड़ा मुद्दा बना रही है उनका कहना है कि नगर निगम के ऐसे व्यवहार का जवाब जनता द्वारा सही समय आने पर दिया जाएगा।

About The Author

Related posts