इंदौर मध्यप्रदेश

इंदौर। सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर उत्पात मचाने वालों के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए थे।

कबीर मिशन समाचार। इंदौर मध्यप्रदेश

इंदौर। प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा वर्चुअल बैठक के माध्यम से सभी जिलों की अपराध समीक्षा बैठक ली। जिसमें मुख्यमंत्री द्वारा नशे पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे। जिसमें उन्होंने मुख्य रूप से अवैध शराब के भंडारण, परिवहन सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर उत्पात मचाने वालों के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए थे। साथ ही उन्होंने स्कूल – कॉलेज़ों के आसपास गुमटी, होटलों और दुकानों की सघन चेकिंग करने तथा नशे में संलिप्त गिरोह पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा भी इन निर्देशों के पालन हेतु वरिष्ठ अधिकारियों को आदेशित किया गया था ।


मुख्यमंत्री द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुक्रम में इंदौर (ग्रामीण) ज़ोन पुलिस महानिरीक्षक राकेश गुप्ता द्वारा जिले के सभी पुलिस अधीक्षकों को नशे के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया है ।
ज़ोन स्तर पर सभी जिलों में आज शाम से ही एसपी, एडिशनल एसपी एसडीओपी, टीआई एवं थाना स्तर का स्टाफ लगातार भ्रमण करते हुए सघन चेकिंग कर रहा है और नशे के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।


सघन चेकिंग और कार्यवाही के क्रम में जिला झाबुआ द्वारा 160 बल्क लीटर अवैध शराब सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया जिला बड़वानी द्वारा 215 बल्क लीटर परिवहित की जा रही अवैध शराब को पकड़ा । इसी तरह अन्य जिले खंडवा, धार, अलीराजपुर, खरगोन और बुरहानपुर में भी सघन चेकिंग और नशे के विरुद्ध पुलिस की सख्ती दिखाई दे रही है

About The Author

Related posts