भोपाल मध्यप्रदेश राजगढ़ राजनीति

राजगढ़। नरसिंहगढ़ तिंदोनिया पंचायत चढ़ी भ्रष्टाचार की पेयजल योजना के नाम पर किया गया बड़ा भ्रष्टाचार।

राजगढ़, नरसिंहगढ़। कबीर मिशन समाचार

पवन मेहरा

तिंदोनिया। राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत तिंदोनिया में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। जहां पेयजल योजना के नाम पर सबसे बड़ा भ्रष्टाचार किया गया। इधर गांव के अंदर इतने बदतर हालत है कि पूरे गांव के अधिकांश हिस्सों में तो पानी की एक बूंद नहीं पहुंच पाई है।

गांव के कई हिस्सों में तो जो पाइप लाईन डाली थी वह भी इतनी क्षतिग्रस्त हो गई कि जनता को देने वाला पानी बेवजह नालियों में बह रहा है किंतु इस ओर ना तो ग्राम पंचायत वाले ध्यान दे रहे हैं और ना ही पीएचई विभाग वाले। ग्राम पंचायत वालों का यह कहना है कि यह काम हमारा नहीं है यह काम पूर्व कार्यकाल में किया गया।

इसमें एक भी पैसा हमारी तरफ से नहीं लगाएंगे क्योंकि पूर्व में ही यह काम किया गया था। ठेकेदार की मिलीभगत से कागज में तो पूरी लाइन ठीक दर्शाइ गई किंतु जमीनी स्तर में तो पूरी लाइन क्षतिग्रस्त है। जो चेंबर बनाए गए थे उन पर अभी तक ढक्कन नहीं लगाए गए। जिससे हर दिन एक बड़ी दुर्घटना होने की संभावना आए दिन बनी रहती है। ना जाने कब उस चेंबर के ढक्कन में बच्चे या मवेशी गिर जाए।

और जब पाइप लाइन डाली गई थी तब गांव के अंदर सीसी रोड तोड़ा गया था लेकिन पाइप लाइन के लिए तोड़ा गया आरसीसी के ऊपर अभी तक दोबारा सीसी नहीं किया गया। जिससे हर दिन गांव के अंदर कीचड़ बना रहता है। इधर गांव वालों के साथ का गांव के ही जनपद सदस्य का आरोप है कि लाखों की लागत से बनी पीएचई विभाग की पानी की टंकी पाइप लाईन डाली।

सब पूर्व कार्यकाल में ठेकेदार एवं पंचायत की मिलीभगत के कारण भ्रष्टाचार हुआ है। इधर इंजीनियर का यह कहना है कि यहां मेरा काम नहीं है मैंने पंचायत वालों को 2 साल पहले सारी जानकारी दे दी थी। किंतु ग्राम पंचायत द्वारा कागजों में झूठी पाइपलाइन दिखाकर पैसे का गमन किया गया है। गांव की इंदिरा आवास कॉलोनी में शुरू से ही एक बूंद पानी नहीं दिया गया। कॉलोनी वासियों का यह कहना है कि सर हम बहुत परेशान है किंतु ना तो कोई अधिकारी हमारी समस्या सुनने को आते हैं ना कोई राजनेता। कॉलोनी वासियों का कहना है कि इस संबंध में जिलाधिकारी महोदय, ठेकेदार एवं इंजीनियर। ग्राम पंचायत पर कठोर कार्रवाई करें, और हमें पानी उपलब्ध कराएं।

About The Author

Related posts