भोपाल। मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड भोपाल द्वारा “महिलाओं हेतु सुरक्षित पर्यटन स्थल परियोजना” का शुभारंभ किया गया है। इंदौर टूरिज्म प्रमोशन काउंसिल की सचिव श्रीमती वंदना शर्मा ने बताया है कि उक्त परियोजना के सफल क्रियान्वयन हेतु 26 अगस्त को प्रातः 11 बजे एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।
कार्यशाला होटल अमर विलास चंद्र नगर इंदौर में आयोजित की जाएगी। उल्लेखनीय है कि “महिलाओं हेतु सुरक्षित पर्यटन स्थल परियोजना” का उद्देश्य पर्यटन स्थलों पर महिला पर्यटकों को स्वतंत्रता पूर्वक एवं भयमुक्त वातावरण में पर्यटन का अवसर उपलब्ध कराने के साथ ही पर्यटन स्थलों पर महिला उद्यमियों को बढ़ावा देना है।