इंदौर देश-विदेश मध्यप्रदेश स्वास्थ

इंदौर। यूनिसेफ स्वास्थ्य प्रमुख लूई जे ने किया आदर्श टीकाकरण केन्द्र का निरीक्षण

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एस. सैत्या ने बताया है कि यूनिसेफ स्वास्थ्य प्रमुख ‘लूई जे’ ने आज इंदौर के नंदानगर झोन में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बाणगंगा में बनाए गए आदर्श टीकाकरण केन्द्र का निरीक्षण किया।

इस टीकाकरण केन्द्र को यूनिसेफ की सहायता से इस तरह विकसित किया गया है कि बच्चों को यहां आकर आनंद की अनुभूति हो। केन्द्र में प्लेझोन, आकर्षक खिलौनों, रंगबिरंगी सज्जा की गई है। इस झोन में यह पहला आदर्श टीकाकरण केन्द्र बनाया गया है। उन्होंने बताया कि इस टीकाकरण केन्द्र में अब प्रतिदिन टीकाकरण किया जाएगा।

सीएमएचओ डॉ. सैत्या ने बताया कि यूनिसेफ स्वास्थ्य प्रमुख ‘लूई जे’ ने इसके अतिरिक्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बाणगंगा में टीकाकरण की प्रक्रिया, कोल्ड चैन पाइंट, लेबर रूम तथा जिला वैक्सीन स्टोर का भी निरीक्षण किया। उन्होंने पीसी सेठी चिकित्सालय में एसएनसीयू का भी निरीक्षण किया।

यूनिसेफ प्रमुख ‘लूई जे’ ने टीकाकरण केन्द्रों की प्रशंसा की तथा टीकाकरण केन्द्रों पर दी जा रही सुविधाओं के प्रति संतोष भी व्यक्त किया।

About The Author

Related posts