नीमच मध्यप्रदेश

तोते की तरह इंदौरी बाबू समंदर ने पड़ दिया लिखा हुआ भाषण, ऐसे कैसे होगा जावद का विकास?

कबीर मिशन समाचार।

नीमच। नीमच में शुक्रवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ की आम सभा में उदबोधनो के दौरान एक ऐसा नजारा देखने को मिला। जिसमे जावद विधानसभा के अधीकृत प्रत्याशी समंदर पटेल ने अपना भाषण घर से लिख कर लाए कागज में देख कर तोते की तरह रट्टा मार दिया। इंदौरी बाबू को जावद के बारे में कोई जानकारी नही है। ओर कहि सुनी बातों पर भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। लिखे हुए भाषण में कमलनाथ को जीत का आश्वासन तक दे डाला।
जिले के जावद विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी समंदर पटेल जावद में शिक्षा, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार के मुद्दों को लेकर चुनावी मैदान में प्रचार कर रहे हैं।जो घर से कमलनाथ की सभा मे भाषण लिख कर लाए थे। और पूरा तोते के तरह पड़ दिया। इससे अंदाजा लगाया जा सकता हैं कि जो नेता मंच से अपने मन से भाषण ही नही दे सकता तो जावद को कैसे विकास की राह पर ले जाएगा? और क्या जनता की आवाज को विधानसभा में उठा पायेगा। वैसे भी इस इंदौरी बाबू का जावद विधानसभा में खासा विरोध देखने को मिल रहा है। जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण देखने को मिला है। जिसमे बीते दिनों कांग्रेस नेता राजकुमार अहीर, सत्यनारायण पाटीदार, बालकिशन धाकड़ के नेतृत्व में विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ। जिसमें कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक सुर में समंदर का विरोध किया और पुतला भी आग के हवाले कर डाला। यह तो गनीमत रही कमलनाथ की के इस विरोध को उन्होंने शांत तो कर दिया। परन्तु समंदर पटेल आज भी कार्यकर्ताओं व जावद की जनता के दिलों में जगह नही बना पाए। भारतीय संस्कृति में यह रिवाज है कि घर आए मेहमान को सम्मान दिया जाता है जिसको इंदौरी बाबू अपनी जीत और समर्थन मान रहे हैं।

About The Author

Related posts