सीहोर से संजय सोलंकी की रिपोर्ट
सीहोर: सीहोर जिले में 2020 के बाद पहली बार भीम आर्मी एकता मिशन संगठन का विस्तार क्या गया। इस मौके पर इंद्रेश मालवीय उर्फ गब्बर मालवीय को भीम आर्मी जिला संयोजक सीहोर बनाया गया।

भीम आर्मी के प्रदेश संयोजक सुनील बेरसिया जी ने कहा की हमे उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है, कि इंद्रेश मालवीय उर्फ गब्बर मालवीय, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी एवं मान्यवर साहब कांशीराम जी के मिशन/आंदोलन को मजबूती के साथ आगे बढ़ाएंगे।
More Stories
भीम आर्मी के द्वारा बिसूखेड़ी में मनाई गई मान्यवर कांशीराम जी की 89वी जयंती सभी ग्रामवासी रहे उपस्थित।
अपने मीडिया को मजबूत करने के लिए केवल कबीर मिशन समाचार का ऐप डाउनलोड कराएं। प्ले स्टोर पर टाइप करें – Kabir Mission News और इंस्टाल करें
लाडली बहिना योजना के प्रदेश स्तरीय शुभारंभ कार्यक्रम में जिले के 15 हजार हितग्राही शामिल होंगे