भोपाल शिक्षा

भोपाल। प्रदेश के 5वीं व 8वीं की परीक्षा का समय तीन घंटे के बदले ढाई घंटे का रहेगा

राज्य शिक्षा केंद्र ने परीक्षा के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए हैं

भाेपाल। सरकारी व निजी स्कूलों की 5वीं व 8वीं की बोर्ड परीक्षा 25 मार्च से शुरू होगी।25 मार्च को 5वीं व 8वीं दोनों कक्षा की गणित विषय का पेपर है। दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं सुबह 9 बजे से 11.30 बजे तक चलेगी। 5वीं की परीक्षा 31 मार्च और 8वीं की एक अप्रैल को खत्म होगी। इस बार स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के कारण हड़बड़ी में दोनों कक्षाओं की परीक्षाओं का समय ढाई घंटे का रखा है, जबकि हर साल आठवीं कक्षा काे तीन घंटे तक का समय दिया जाता है।

वहीं 5वीं व 8वीं की बोर्ड परीक्षा चैतीचांद के त्योहार के दिन रख दी गई थी। अब विद्यार्थी और अभिभावक के बीच असमंजस की स्थिति है कि उन्हें परीक्षा के समय तीन घंटे या ढाई घंटे का समय मिलेगा।बता दें, कि 20 दिसंबर को राज्य शिक्षा केंद्र ने 5वीं व 8वीं की बोर्ड परीक्षा की समय सारिणी जारी कर दी गई थी।इस बार बोर्ड परीक्षा में प्रदेश भर से सरकारी व निजी स्कूलों का मिलाकर करीब 24 लाख विद्यार्थी शामिल होंगे।इसके लिए करीब 12 हजार परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

स्कूलों की मैपिंग नहीं हो पाई विकासखंड स्त्रोत

समन्वयक(बीआरसी)द्वारा चिन्हित परीक्षा केंद्र, परीक्षा केंद्राध्यक्ष और परीक्षा केंद्रवार विभिन्न स्कूलों की मैपिंग का अंतिम अनुमोदन जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा रविवार तक किया जाना है, लेकिन अभी तक परीक्षा केंद्रों को चिन्हित नहीं किया गया है।

बच्चों को 15 मार्च तक प्रवेश पत्र वितरण करना है स्कूलों के प्रभारी को छह से दस मार्च तक प्रवेश पत्रों में दिए गए विवरण का मिलान कर त्रुटियों को सुधार करना है।15 मार्च तक बच्चों को प्रवेश पत्रों का वितरण करना है।
✍🏻अजीम खान

About The Author

Related posts