कबीर मिशन समाचार सारंगपुर से धर्मेन्द्र माण्डले की रिपोर्ट।।
सारंगपुर।। बच्चों का उत्साह देखते बन रहा था आज सोमवार के दिन बच्चों ने भोलेनाथ की पालकी बनाकर स्वयं की गुल्लक के खर्चे से सवारी विनायक नगर कॉलोनी में भ्रमण करवाई बच्चों ने जय भोले के नारे लगाकर पालकी निकाली बच्चों का उत्साह कॉलोनी वासियों को देखते ही बन रहा था।
जब पार्थ हाड़ा नीति हाड़ा सत्यम राजपूत शिवम उपाध्याय प्रिंस प्रजापति पीयूष प्रजापति युवराज अवस्थी कान्हा राज कौशल सिंह स्वास्तिक बड़ोदिया योग्य बड़ोदिया प्रीत मरमत वीरा मरमट रितिका सिंह गर्वित वर्मा भावेश परिहार से बात की तो उन्होंने बताया कि हमने टीवी पर उज्जैन में सावन सवारी निकलती देखी थी व सारंगपुर में भी सवारी निकलती है।
उसी की परंपरा को हमने निर्वाह करते हुए यह सवारी निकाली है हम सब बच्चों ने आपस में चर्चा कर आज सोमवार के दिन सवारी निकालने का निर्णय लिया था सुबह से हम लोगों ने बांस की पालकी बनाकर उसमें भोलेनाथ को सवार कर विनायक नगर कॉलोनी में भ्रमण करवा कर पूजा अर्चना की।