आगर-मालवा मध्यप्रदेश

एकात्म अभियान हर दिल ध्यान, हर दिन ध्यान ,योगासन , मुद्रा गाँव- गाँव अभियान

कबीर मिशन – संतोष कुमार सोनगरा जिला ब्यूरो चीफ आगर

     आगर- मालवा, 22 मई। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे एकात्म अभियान द्वारा श्री रामचन्द्र मिशन हार्टफुलनेस लर्निंग सेंटर संस्थान हैदराबाद एवं मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के संयुक्त तत्वाधान में एकात्म अभियान हर दिल ध्यान, हर दिन ध्यान ,योगासन  अभियान का किया आयोजन। जिसमे हैदराबाद में कई एकड़ पहाड़ी की बंजर भूमि को एक जंगल का रुप देने वाले दाजी की संस्था श्री रामचन्द्र मिशन हार्टफुलनेस से प्रशिक्षित  श्री हेमंत जोशी, और जय दीप जोशी, दिनेश तिवारी के द्वारा आगर ब्लॉक के मेंटर्स श्री राधेश्याम जोक चंद,नवांकुर सेक्टर 2 तनोडिया के प्रभारी  नवांकुर अध्यक्ष श्री दिनेशतिवारी ,ग्राम पंचायत रणायरा राठौर के ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति अध्यक्ष संतोष कुमार सोनगरा, खिमाखेड़ी ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति अध्यक्ष रतनसिंह सोलंकी, उप सरपंच प्रतिनिधि भगवान सिंह,पिपल्याकलां ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति अध्यक्ष कृष्णपाल सिंह के सहयोग से  गाँव- गाँव जाकर शिविर लगाया ।जिसमें ग्राम भीमपुरा, ग्राम रणायरा राठौर,दौड़ खेड़ी, खिमाखेड़ी, केलास टेकरी सुमंराखेड़ी , रामनगर झलारा डेरा , बंजारा डेरा,पिपल्याकलां में तीन दिवस लगातार जाकर आम लोगों को योग,ध्यान सिखा रहे हैं।
   हार्टफूलनेस योग शिविर में नवांकुर संस्था एवं प्रस्फुटन समिति व गांव से महिला पुरुष उपस्थित रहे। जिसमें ध्यान, सफाई, प्रार्थना के विषय पर चर्चा की गई ।हेमंत जोशी एवं जयदीप जोशी राजस्थान के रहवासी के द्वारा  समाज एक ऐसी शक्ति है जब कोई व्यक्ति या परिवार किसी भी परेशानी में होता है तो उसका समाज ही उसे सहयोग करता है। सभी सामाजिक कुप्रथाओं को बंद कर सामाजिक सद्भाव से समाज हित मे कार्य करते हुए किसी भी सामाजिक व्यक्ति की मदद ही सामाजिक समरसता है बताया और फिर 20 मिनीट का संपूर्ण ध्यान कराया गया। जिससे  ग्राम वासियों  को आनद की  अनुभूति हुई।

उल्लेखनीय है कि कान्हा शांतिवनम हार्टफुलनेश लर्निंग सेंटर में पूर्व राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद जी, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हैदराबाद में दुनिया के सबसे बड़े ध्यान केंद्र कान्हा शांति वनम में सहज योग के कार्यक्रम में हिस्सा लिया। शिवराज सिंह ने यहां पर वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम से युक्त उच्च गुणवत्ता की सड़कों की तकनीक को समझा और हार्टफुलनेस सेंटर का निरीक्षण किया।सीएम के साथ उनकी धर्म पत्नी साधना सिंह ने भी सहज योग के कार्यक्रम में योग किया था।मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी भी जाकर वहाँ की ध्यान से शक्ति का अनुभव प्राप्त कर चुके हैं  । इसलिए मध्यप्रदेश सरकार ने गाँव गाँव में अपने जन अभियान परिषद के प्रशिक्षित व्यक्तियों को कान्हा शांतिवनम की संस्था श्री रामचंद्र मिशन के प्रशिक्षु के साथ रहकर गाँव गाँव जाकर ध्यान, योग का शिविर लगाकर लोगों को भी ध्यान, योग सिखाना है का मिशन चलाया है ।

मध्यप्रदेश जन अभियान के प्रदेश अध्यक्ष श्री शिवराज सिंह जी चौहान के आदेशानुसार सम्भाग समन्वयक शिव प्रसाद मालवीय,

जिला समन्यवक श्री प्रेम सिंह चौहान के निर्देशन में आगर मालवा से नवांकुर सेक्टर प्रभारी दिनेश तिवारी, मेंटर्स राधेश्याम जोकाचंद, शंकरलाल नागदिया पूरी टीम के साथ हैदराबाद में प्रशिक्षण प्राप्त किया था।

About The Author

Related posts