बडवानी मध्यप्रदेश

बड़वानी जनसुनवाई में आये 50 आवेदन मंगलवार को हुई जनसुनवाई में कलेक्टर डाॅ. राहुल फटिंग ने 50 आवेदकों को व्यक्तिगत रूप से सुना तथा मौके पर ही हो सकने वाली समस्याओं का निराकरण कराया।

बड़वानी जनसुनवाई में आये 50 आवेदन मंगलवार को हुई जनसुनवाई में कलेक्टर डाॅ. राहुल फटिंग ने 50 आवेदकों को व्यक्तिगत रूप से सुना तथा मौके पर ही हो सकने वाली समस्याओं का निराकरण कराया।

कबीर मिशन समाचार बड़वानी से अनिष भार्गव

बड़वानी 14 फरवरी 2023/मंगलवार को हुई जनसुनवाई में कलेक्टर डाॅ. राहुल फटिंग ने 50 आवेदकों को व्यक्तिगत रूप से सुना तथा मौके पर ही हो सकने वाली समस्याओं का निराकरण कराया। जबकि मांगो से संबंधित आवेदनों को संबंधित विभागों को भेजकर परीक्षण कराने एवं उपयुक्त पाये जाने पर उसे आगामी कार्य योजना में सम्मलित करने के भी निर्देश निर्माण एजेंसियो के पदाधिकारियो को दिये।
किसान सम्मान निधि का दिलवाया जाये लाभ
जनसुनवाई में ग्राम मरदई निवासी श्री तेरस्या पिता रजान ने आवेदन देकर बतया कि उनके नाम से ग्राम में कृषि भूमि है, परन्तु उन्हे किसान सम्मान निधि का लाभ नही दिया जा रहा है। अतः उन्हे किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिलाया जाये। इस पर जनसुनवाई कर रहे कलेक्टर डाॅ. राहुल फटिंग ने अधीक्षक भू-अभिलेख को निर्देशित किया कि किसान के दस्तावेजों का परीक्षण कर पात्रतानुसार लाभ दिलवाया जाये।
संबल योजना का दिलवाया जाये लाभ
जनसुनवाई में ग्राम मेलन निवासी श्रीमती चन्द्रकला पति मोहन ने आवेदन देकर बताया कि उनके पति की मृत्यु 30 अक्टूबर 2022 को हो चुकी है। उनके पति का संबल योजना का कार्ड बना था, परन्तु उन्हे पात्रता होने के बाद भी संबल योजना का लाभ अभी तक नही मिला है। इस पर जनसुनवाई कर रहे कलेक्टर डाॅ. राहुल फटिंग ने जनपद पंचायत पानसेमल के सीईओ को प्रकरण में निराकरण करने हेतु निर्देशित किया।
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का दिलवाया जाये लाभ
जनसुनवाई में अंजड़ निवासी श्री महेन्द्र पिता मोहन ने आवेदन देकर बताया कि उनके पिता की मृत्यु 12 मार्च 2017 को हो गई हैं उनके पिता ने नर्मदा मालवा ग्रामीण बैंक शाखा अंजड़ से प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत बीमा करवाया था। उक्त योजना के अंतर्गत उनके पिता के खाते से राशि भी बैंक द्वारा काटी गई, परन्तु बैंक द्वारा बीमा राशि का क्लेम परिवार को नही दिया गया। अतः उन्हे योजना के अंतर्गत बीमा की राशि दिलवाई जाये। इस पर जनसुनवाई कर रहे कलेक्टर डाॅ. राहुल फटिंग ने एलडीएम को आवेदन में जांचकर निराकरण करने हेतु निर्देशित किया।

About The Author

Related posts