कबीर मिशन समाचार
सुरेश मैहर संवाददाता गरोठ जिला मंदसौर
मंदसौर – भाजपा महिला मोर्चा की बहनों के द्वारा वार्ड प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने हेतु सघन जनसंपर्क किया कबीर मिशन समाचार सुरेश मैहर संवाददाता गरोठ जिला मंदसौर गरोठ । नगरी निकाय चुनाव अंतर्गत गरोठ नगर परिषद के 15 वार्डों में भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्षा श्रीमती निर्मला गुप्ता के नेतृत्व में महिला मोर्चा द्वारा भाजपा की अधिकृत प्रत्याशियों के पक्ष में सघन जनसंपर्क किया व मतदाता बंधुओं से भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने का आग्रह किया खड़ावदा रोड से जनसंपर्क प्रारंभ किया गया । महिला मोर्चा की सभी बहनों को संबंधित किया ! महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष निर्मला गुप्ता के जन्मदिवस पर शुभकामनाएं बधाई प्रेषित कर जनसंपर्क प्रारंभ हुआ! जनसंपर्क गरोठ नगर के विभिन्न वार्डों व गलियों में गुजरता हुआ वार्ड क्रमांक 9 मे समापन हुआ!भाजपा महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष बिंदु चंद्र, जिला महामंत्री जिला प्रभारी रेखा मांदलिया, विधानसभा प्रभारी सरिता सेठिया जिला मंत्री रेखा सियार ,पूर्व जिला पंचायत सदस्य रंजना पंडा, भाजपा महिला मोर्चा खड़ावदा मंडल अध्यक्ष शिल्पा धनोतिया,गरोठ नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष अनोख पाटीदार, बबली भट्ट मंजू चौधरी समस्त वार्ड प्रत्याशी श्रीमती सरोज धर्मेंद्र शर्मा मंजू जगदीश ग्वाला श्रीमती पूजा कमलेश गुर्जर श्रीमती रेखा रविंद्र पुरी गोस्वामी सुनीता लालचंद माली वार्ड श्रीमती कुसुम प्रिया अंशुल जांगडे श्रीमती रिंकू प्रभात मालवीय व श्रीमती वंदना नटवर शर्मा एवं अन्य बहने सहित अनेक महिला बहने उपस्थित रही! उक्त जानकारी दुर्गा सिसोदिया विद्या कादोतिया महिला मोर्चा जिला मीडिया प्रभारी जिला मंदसौर के द्वारा दी गई ।