क्राइम दतिया देश-विदेश मध्यप्रदेश राजनीति शिवपुरी

दतिया लोकसभा निर्वाचन 2024 की तैयारियों के संबध में अंतर्राज्यीय सीमावर्ती बैठक संपन्न हुई

दतिया से नगर संवाददाता विकास वर्मा की रिपोर्ट

दतिया लोकसभा निर्वाचन 2024 की तैयारियों के संबध में आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप माकिन की अध्यक्षता में सर्किट हाउस दतिया में अंतर्राज्यीय सीमावर्ती बैठक संपन्न हुई। बैठक में अंतर्राज्यीय बाॅर्डर पर कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं लोकसभा निर्वाचन को शांतिपूर्वक,निष्पक्ष,स्वतंत्र ढंग से संपन्न कराए जाने पर चर्चा हुई।बैठक में कलेक्टर संदीप माकिन ने सर्व सहमति से निर्णय लिया गया कि अवैध रूप से शराब की रोकथाम, अवैध शास्त्रों की रोकथाम, परिवहन की सघन चैकिंग तथा अनावश्यक पदार्थो के परिवहन पर रोक, असामाजिक तत्थों की गतिविधियों पर विशेष ध्यान देकर रोकथाम कराई जाएगी।

बैठक में उन्होंने कहा कि निर्वाचन से जुड़ी सभी टीमें, एसएसटीएफ टीम आदि टीमें विशेष निगरानी रखेगी। उन्होने कहा कि सभी सीमावर्ती नाकों पर विशेष निगरानी हेतु सीसी टीवी कैमरे भी लगाए गए है।

इनसे हर प्रकार की गतिविधियों पर नजर रहेगी बैठक में पुलिस अधीक्षक बीरेन्द्र कुमार मिश्रा, शिवपुरी एसपी अमन सिंह राठौड़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कमलेश भार्गव,अपर कलेक्टर विनोद भार्गव, डिप्टी कलेक्टर भूमिजा सक्सेना,

एसडीएम भाण्डेर नीरज शर्मा, उप जिलाधिकारी ललितपुर निशांत तिवारी, सीओ तालवेहट कुलदीप कुमार, एसपी झांसी ज्ञानेन्द्र सिंह, एडीएम शिवपुरी दिनेश शुक्ला, एसडीओपी करैरा शिवनारायण मुकाती, एसडीएम करैरा अजय शर्मा, सीईओ जनपद नरवर एपी प्रजापति, तहसीलदार पिछोर शिवशंकर सिंह, सीईओ जनपद खनियाधाना मोगराज मीणा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

About The Author

Related posts