भिंड मध्यप्रदेश राजनीति रोजगार स्वास्थ

गोरमी पुलिस ने नकली शराब की फैक्टी का किया भण्डाफोड़, पाँच लाख की अवैध शराब व सामग्री सहित आरोपी को किया गिरफ्तार

एस.पी. शैलेन्द्र सिंह चौहान की शराब माफिया पर बड़ी कार्रवाई, गोरमी पुलिस ने नकली शराब की फैक्टी का किया भण्डाफोड़

बंटी गर्ग ब्यूरो चीफ भिंड/ इतिहास पारस जिला संवाददाता भिंड कबीर मिशन समाचार

भिण्ड। पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपूसे के नेतृत्व में मादक पदार्थों के खिलाफ चलाये जा रहे ताबड़ तोड़ अभियान में गोरमी पुलिस को एक बार फिर से नकली शराब की फैक्ट्री का भण्डाफोड़ करते हुये भारी मात्रा में सामान सहित आरोपी को पकडऩे में सफलता हासिल की है।

गोरमी थाना प्रभारी सुरेश शर्मा से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर के जरिये गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति ग्राम मानहड़ में अवैध शराब की फैक्ट्री लगाकर कारोबार कर रहा है,

तभी इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान को दी, जहाँ उनके मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपूसे तथा मेहगाँव एसडीओपी आर.के.एस. राठौर के नेतृत्व में मुखबिर के बताये गये स्थान पर दविश दी जहाँ आरोपी को पहले हिरासत में लिया गया, उसके बाद सर्चिंग की गई तो उसके घर में 48 बोतल इम्पीरियल ब्लू अंग्रेजी व्हिस्की,

72 हाफ बोतल मेकडॉबल व्हिस्की, 48 हाफ बोतली इम्पीरियल ब्लू व्हिस्की, 290 ट्रेटा पेक रॉयल क्लासिक व्हिस्की फ्रूटी, 48 क्वार्टर देशी प्लेन शराब, 4 केन में 200 लीटर ओपी शराब, बारदाना जिसमें 5000 हजार खाली क्वार्टर, 5000 हजार टक्कन, 100 कार्टून, 2000 हजार रेपर,

एक अल्कोहल मीटर, एक क्वार्टर पेक करने वाली मशीन कुल कीमत लगभग पाँच लाख रूपये की सामग्री घटनास्थल से जब्त की। आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 10/22 धारा 34 टू 49 क, आवकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारम्भ कर दी है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर पीआर माँगने की कार्रवाई की गई।

आरोपी को पकडऩे में इनकी रही विशेष भूमिका आरोपी छोटू को पकडऩे में गोरमी थाना प्रभारी सुरेश शर्मा, उपनिरीक्षक वैभव तोमर, सउनि दीपक तोमर, पूरन सिंह, प्रधान आरक्षक रामौतार, मनीष, जितेन्द्र सिंह, सौरभ शर्मा, होम सिंह, दीपक आरक्षक शेर सिंह, पंकज शुक्ला, नरेन्द्र सिंह, विजय, भारती तोमर, कन्ती तोमर, शिवकुमार, सत्यभान, चरन सिंह की विशेष भूमिका रही।

About The Author

Related posts