कलेक्टर ने विधानसभा निर्वाचन के नोडल अधिकारियों की बैठक में दिये दिशा-निर्देश
उज्जैन । कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने शुक्रवार को विधानसभा निर्वाचन-2023 के लिये नियुक्त सभी नोडल अधिकारियों को विधानसभा निर्वाचन-2023 के कार्यों के सुचारू संचालन के निर्देश दिये। कलेक्टर ने सभी नोडल अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे निर्वाचन कार्य में लगने वाले मानव संसाधन एवं मतदान-मतगणना सामग्री का आंकलन अनिवार्य रूप से कर लें। कलेक्टर ने निर्देश दिये कि निर्वाचन कार्य सम्पन्न कराने के लिये विभिन्न दलों का गठन किया गया है। उन दलों का प्रशिक्षण आवश्यक रूप से करायें।
प्रशिक्षण हेतु आवश्यकता अनुसार विधानसभावार पर्याप्त संख्या में मास्टर ट्रेनर की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाये। कलेक्टर ने निर्देश दिये कि निर्वाचन कार्य में लगने वाले समस्त प्रकार के वाहनों का आकलन एवं अधिग्रहण सुनिश्चित किया जाये। सभी रिटर्निंग अधिकारी संवेदनशील एवं क्रिटिकल मतदान केन्द्रों की जानकारी लें तथा वल्नरेबल पॉकेट की जानकारी लेना एवं वल्नरेबल मतदान केन्द्रों सहित सभी मतदान केन्द्रों में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की व्यवस्था सुनिश्चित करें।
कलेक्टर ने निर्देश दिये कि मीडिया सर्टिफिकेशन एण्ड मॉनीटरिंग कमेटी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में राजनैतिक विज्ञापनों का पूर्व प्रमाणन, जिसमें टीवी चैनल, केबल चैनल, रेडियो, एफएम, ऑडियो वीडियो डिस्लेपन, सिनेमा हॉल, ई-पेपर, इंटरनेट और सोशल मीडिया प्लेटफार्म शामिल है, उसकी निगरानी पूरी गंभीरता से की जाये। बताया गया कि जिला स्तरीय कम्युितनिकेशन प्लान तैयार कर लिया गया है। विधानसभा निर्वाचन-2023 में लगने वाली विभिन्न सामग्रियों, सेवाओं का आकलन करते हुए भण्डार क्रय एवं सेवा उपार्जन नियम के तहत टेण्डर, कोटेशन समय-सीमा में बुलाये जाने एवं दरों का निर्धारण, अनुबंध निष्पादन सुनिश्चित कर लिया गया है।
कलेक्टर ने सभी नोडल अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अपनी शाखाओं का कार्य पूरी गंभीरता से करें। यदि कार्य में कोई लापरवाही पाई गई तो नोडल अधिकारी पर जिम्मेदारी तय की जायेगी। कलेक्टर ने कहा कि सभी नोडल अधिकारी अपने अधीनस्थों का प्रशिक्षण अनिवार्य रूप से करवा लें। बैठक में अपर कलेक्टर श्री मृणाल मीना, जिला पंचायत सीईओ श्री अजयदेव शर्मा, आयुक्त नगर निगम श्री रोशन सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री महेन्द्र सिंह कवचे सहित सभी नोडल अधिकारी उपस्थित थे।