राजगढ़ जिले के मवासा गांव की 21 वर्षीय शिवानी बैरागी की जहरीला पदार्थ खाने से शाजापुर के निजी अस्पताल में मौत हो गई।
ससुराल में विवाद से परेशान महिला ने अपने पिता को फोन कर बुलाया था। घटना के दिन पिता देवकरण बैरागी मोटरसाइकिल से बेटी को लेने ससुराल पहुंचे। वापस लौटते समय रास्ते में दामाद पवन मिल गया। उसने बेटी की 5 माह की बच्ची को जबरन छुड़ा लिया।
पवन का कहना था कि उसने बच्ची पर खर्च किया है। इसके बाद पिता-बेटी पड़ाना थाने पहुंचे। वहां पुलिस की मदद से बच्ची को मां को सौंपा गया।इसी दौरान युवती को उल्टियां होने लगीं। डॉक्टर से जांच में पता चला कि उसने चूहे मारने की दवा खा ली थी।
डॉक्टर की सलाह पर उसे शाजापुर के निजी अस्पताल ले जाया गया। वहां उसकी मौत हो गई। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
इन्हें भी पढ़ें – MP Abkari Vibhag Vacancy 2025: म.प्र.आबकारी विभाग कांस्टेबल भर्ती आवेदन स्वीकार इस दिन से best tip