कबीर मिशन समाचार
नीमच ।नीमच शहर से देश के विभिन्न हिस्सो मे जाने के लिए प्राइवेट बसों का सबसे सुगम साधन है परंतु इन दिनों नीमच शहर के “जय श्री गणेश”, “गायत्री ट्रेवल्स” एवं इन जैसे कई बस संचालकों ने इस यातायत परिवहन को कृषि जिंसों का “अवैधानिक परिवहन” बना दिया है! यह बस संचालक नियमों को ताक पर रख धड़ल्ले से कृषि जिंसों का अवैधानिक परिवहन करने में लगे हुए हैं। नीमच से दिल्ली एवं देश के विभिन्न शहरो में दौडऩे वाली अधिकांश बसों में अवैधानिक रूप से (टैक्स चोरी की आड़ में) कृषि जिंसों का परिवहन किया जाता है। चौकाने वाली बात यह है कि इस रूट पर चलने वाली अधिकांश बसें ट्रक के रूप में उपयोग लाई जा रही है। सीटों के नीचे एवं बसों की छतों पर कई क्विंटल माल लादकर सड़कों पर धनाधन दौड़ रही प्राइवेट बसे बड़ी दुर्घटना को बुलावा दे रही! लोभ-प्रलोभ में लीन प्राइवेट बसों के संचालक यात्रियों के जान के साथ खिलवाड़ करने में लगे हुए हैं! पहले भी इन बस संचालकों की मनमानी के कारण ऐसे कई हादसे घटित हो चुके है जिनमें कई बेगुनाह लोगो ने जान गंवा दी!
पहले भी इन निजी बसों से हो रहे अवैधानिक परिवहन पर रोक लगाने के लिए सख्त कार्रवाई की थी। नतीजे भी सार्थक आए थे। वाणिज्यकर विभाग ने भी बसों से अवैधानिक रूप से हो रहे माल के परिवहन पर सख्ती दिखाई थी। बड़ी संख्या में चालानी कार्रवाई की गई थी। इसके बाद कुछ समय तो सब ठीक रहा। फिर लोडिंग अनलोडिंग के स्थान बदल दिए गए, लेकिन अवैध परिवहन बंद नहीं हुआ। अब ये “बस संचालक” रोडवेज बस स्टैंड से लगे हुए हेगडेवार परिसर के आसपास क्षेत्र को अड्डा बना कर इस अवैधानिक परिवहन को अंजाम दे रहे हैं!अतः प्रशासन को इन बस संचालकों पर उचित कार्यवाही कर कृषि जिंसों के हो रहे इस अवैध परिवहन रोकने के लिए उचित कदम उठाने चाहिए! क्या प्रशासन इस और ध्यान देगा या उनको इंतजार है बड़े हादसे का?
आगे की खबर के लिए बने रहे हमारे साथ