धार

जयस प्रदेश अध्यक्ष ने लिखा पत्र प्रदेश सरकार को इन मांगों पर तत्काल ठोस कदम उठाया जाए।

श्री माननीय मुख्यमंत्री महोदय जी से निवेदन है कि रोजगार सहायक सचिवों और म.प्र. पुलिस उपनिरिक्षक के निम्न मांगों को अति शीघ्र पूरी की जाए।

1. जिला संवर्ग सहायक सचिव मे संविलियन कर नियमितिकरण अथवा वेतन पंचायत सचिव के समकक्ष होने से 90% सहायक सचिव पर भी लागू कराया जावें जो कम से कम 30000/-(तीस हजार रुपये प्रतिमाह किया जाए 2. ग्राम रोजगार सहायक/सहायक सचिव को स्थानांतरण नीति लागू नीति लागू की जाए

3. आवेश दिनांक 06/07/2013 के बिन्दु क्रमांक 8 के अनुसार निलंबन किया जाए एवं निलंबन अवधि में गुजारे भत्ते की पात्रता हो4. ग्राम रोजगार सहायक/ सहायक सचिव की अकस्मिक दुर्घटना/ मृत्यु होने पर अनुग्रह सहायता राशि 5 लाख एवं अनुकंपा नियुक्ति का प्रावधान हो

5. पी.एफ. का प्रावधान हो पूर्व की भाँति उदाहरण – दतिया में काटा जाता था6. म.प्र. पुलिस उपनिरिक्षक में पुरुष हाइट 167.5 सेंटीमीटर और चेस्ट में 81 सेंटीमीटर की जगह पुरुष हाइट 160 सेंटीमीटर और चेस्ट में 77 सेंटीमीटर और महिला हाइट में 155 सेंटीमीटर की जगह महिला हाइट 152 सेंटीमीटर की जाए और गुजरात, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार, छत्तीसगढ़, राज्यों में राज्यों में छूट दी गई है और मध्यप्रदेश में झूठ नहीं है प्रदेश सरकार तत्काल निर्णय लें और म.प्र उपनिरीक्षक मे पुरुषों एवं महिलाओं को हाइट एवं चेस्ट छुट दी जाए

अंतिम मुझाल्दा जयस प्रदेश अध्यक्ष मध्यप्रदेश

About The Author

Related posts