कबीर मिशन समाचार खरगोन जिला ब्यूरो विशाल भमोरिया।
खरगोन | शुक्रवार को दैनिक भारत समाचार के जिला संवाददाता अश्विन पिपल्दे ने अपना 19 वां जन्मदिन मनाया। पत्रकार पिपल्दे ने पहले मण्डलेश्वर नगर स्थित डॉ. बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया उसके बाद उन्होंने फाउंडेशन के सदस्यों के साथ मिलकर पौधा रोपण किया।
पिपल्दे ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि एक पेड़ एक जिंदगी मुहिम लोगों को प्रकृति के प्रति जागरूक कर रही है। प्रकृति का संतुलन बनाए रखने के लिए लोगों को अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने चाहिए। उन्होंने कहा कि वृक्ष निस्वार्थ भाव से अमीर गरीब सभी को फल और ऑक्सीजन देते हैं । उन्होंने जन्मदिन पर बधाई देने वालो का भी आभार व्यक्त किया ।
More Stories
शातीर चोर गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार करने में खरगोन पुलिस को मिली सफलता
मां के जन्म दिवस के अवसर पर वृद्धा आश्रम में बच्चों ने फल दूध बाट कर मनाया जन्म दिवस।
समझाइश पर माने,बालिग होने पर ही करेंगे विवाह: कठोरा-अमलाथा में बाल विवाह की मिली थी सूचना, महिला एवं बाल विकास अधिकारी ने
रुकवाया