राजगढ़। कबीर मिशन समाचार।

जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन (जयस)के राष्ट्रीय संरक्षक नई दिल्ली श्री हीरालाल अलावा (विधायक मनावर विधानसभा)से राजगढ़ जिला कार्यकारिणी ने निज निवास पर जाकर मिशन युवा नेतृत्व 2023-24 एजेंडे पर विशेष चर्चा की।
जो कि आदिवासी समाज की एक बुलंद आवाज बनकर समाज ही नहीं बल्कि हर वर्ग अनुचित जाति ,अन्य गरीब वर्ग तक की आवाज को संसद में एक शेर की तरह दहाड़ता है।आज के समय में वो किसी परिचय के मोहताज नहीं।आज जो जयस ने युवाओं का मिशन युवा नेतृत्व तैयार किया है उसके पीछे आदिवासी समाज के इस हीरे की चमक ही रंग लाई है।

आदिवासी के हक अधिकार ,अन्याय शोषण के हर पहलू को शासन के सामने रखने में अपनी अहम भूमिका हमेशा उनके द्वारा निभाई जाती है।तभी तो लाखो लोगो के बीच ये एक हीरा अपनी चमक बिखेर रहा है।
राजगढ़ से जिला अध्यक्ष कैलाश एडवोकेट, उपाध्यक्ष अनिल भिलाला प्रभारी दिनेश भिलाला, शाजापुर जिला अध्यक्ष सुनील भिलाला व सारंगपुर तहसील अध्यक्ष आशीष जी भिलाला ने भी अपने क्षेत्रों कि समस्या को सुलझाने का आश्वासन श्री अलावा सर को दिया।