जटहा पुलिस ने वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा।

जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्दराव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर

उत्तर प्रदेश। जटहा बाजार पुलिस ने शुक्रवार को दो मुक़दमों में वांछित चल रहे चार वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

जटहां बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम सभा मठियां प्रसिद्ध तिवारी निवासी वसरुद्‌दीन पुत्र हसनदार के खिलाफ सन्‌ 2022 में दर्ज धारा 307 में वांछित चल रहा था l इसी प्रकार थाना क्षेत्र के ही एकवनही खुर्द निवासी बेचू पुत्र मदन,मदन पुत्र शिवनाश व गुड्‌डू पुत्र राजेंद्र के खिलाफ सन्‌ 2019 दर्ज मार पीट सहित ( 3 ) एस सी/एसटी एक्ट में वांछित चल रहे थे l

जटहा बाजार पुलिस ने शुक्रवार को चारों वाँछित वाराटियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । उपरोक्त अभियुक्त काफी दिनों से फरार चल रहे थे। गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक विपिन यादव,का० दीपक मौर्या,का० विनय यादव व का०सूरज गिरी रहे।थानाध्यक्ष राजकुमार बरवार ने बताया कि पुलिस को चकमा देकर काफी दिनों से इधर उधर अपना ठिकाना बदल रहे थे।