जावर से संजय सोलंकी की रिपोर्ट 9691163969
सिहोर।पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मंयक अवस्थी (ips) द्वारा जिले में फरियादी की रिपोर्ट पर तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियो पर वैधानिक कार्यवाही हेतु निर्देश दिए गए है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री गीतेश गर्ग एवं श्री आकाश अमलकर एस.डी.ओ.पी. आष्टा के मार्गदर्शन में थाना जावर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए फरियादी अर्जुन पिता मोहन सिंह सैंधव उम्र 35 साल नि. कान्याखेडी कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की गिरफ्तारी करने में सफलता प्राप्त की।
घटनाक्रमः दिनांक 27/06/24 को ग्राम कान्याखेडी में मेड पर पत्थर जमाने के विवाद को लेकर दो पक्षो मे लडाई झगडा हुआ जिसकी रिपोर्ट हेतु दोनो पक्ष थाना उपस्थित हुए।
यह कि फरियादी अर्जुन पिता मोहन सिह सैंधव उम्र 35 साल नि. कान्याखेडी का अपने परिजन अर्जुन सिह पिता मोहन सिह पुष्पेन्द्र पिता चेतनसिह, शुभम पिता चेतन सिह, चेतन पिता मोहन सिह, बलवान पिता मोहन सिह के साथ रिपोर्ट हेतु थाना उपस्थित आये जो फरियादी व मजरुबो को मारपीट में आई चोटो की प्रकृति की जानने हेतु सभी का मेडीकल परीक्षण फार्म भरकर सिविल अस्पताल जावर भेजा गया जहा डाक्टर द्वारा सभी का मेडीकल परीक्षण किया गया बाद मेडीकल परीक्षण के रिपोर्ट हेतु थाना लेकर आए जिस पर से फरियादी अर्जुन सिह सैंधव कि रिपोर्ट पर आरोपी 01. लखन सिह पिता प्रहलाद सिह जाति सेंधव निवासी कान्याखेडी 02. रामसिह पिता प्रहलाद सिह जाति सेंधव 03. सोभाल सिह पिता प्रहलाद सिह जाति सेंधव 04. विजेन्द्र सिह पिता प्रहलाद सिह जाति सेंधव 05. पिंटु उर्फ शिवनारायण पिता सोभाल सिह जाति सेंधव 06. गोपाल सिह पिता सोभाल सिह जाति सेंधव 07. अरविन्द सिह पिता लखन सिह जाति सेंधव निवासीगण कान्याखेडी के विरूद्ध प्रथम दृष्टया अपराध क्र 229/24 धारा 307,294,323,506,34 भादवि का पंजीबद्ध किया
जाकर विवेचना में लिया गया।
दौराने विवेचना प्रकरण में मजरूब बलवान पिता मोहन सिह की मृत्यु हो जाने से प्रकरण में हत्या का अपराध धारा 302 भादवि का इजाफा किया जाकर सभी आरोपियो को गिरफ्तार किया गया व घटना में प्रयुक्त S.PRESSO कार क्रमांक MP04 EB 7983 को जप्त कर 07 नफर आरोपियो को माननीय न्यायालय पेश किया गया जहा से सभी को जेल भेजा गया।