राजगढ़/ कालापिपल। भगवान बिरसा मुंडा जी के बलिदान दिवस पर जयस संगठन के द्वारा उन्हें पुष्प अर्पित कर याद किया सोनू भिलाला ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा बिरसा मुंडा ने आदिवासी को इकट्ठा कर तो बंदूकों का मुकाबला तीर कमान से किया 20 साल की उम्र में उन्होंने अंग्रेजों की जमीन दारी और राजस्व व्यवस्था के खिलाफ लड़ाई लड़ी उन्होंने जल जंगल जमीन की रक्षा के लिए देश के लिए बलिदान हो गए हमें आज उनसे प्रेरणा लेकर उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लेना है।
इस अवसर पर सोनू भिलाला कालापीपल बाबूलाल भिलाला रामकरण भिलाला शिवनारायण भिलाला दिलीप भिलाला मांगीलाल भिलाला आदि समाज जन उपस्थित रहे।