कबीर मिशन समाचार पत्र जिलाब्यूरो चीफ राजगढ़/पवन कुमार जाटव
जीरापुर-प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना अंतर्गत माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के 60 हजार से अधिक पथफेरी विक्रेताओं को राशि 95 करोड़ का ऋण वितरण किया गया।
इसी अनुक्रम में नगरीय क्षेत्र जीरापुर में नगर परिषद सभागृह में सम्मानीय अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष बलराम टांक, भाजपा मंडल अध्यक्ष विष्णुसिंह पवार,नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि पवन कुशवाह, पार्षद बंकट माहेश्वरी, गिरिराज जुलानिया,संजय भावसार,कुशाल कुशवाह,श्यामसुंदर टेलर,कमल झावा और विधायक प्रतिनिधि दीपक जायसवाल की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित कर माननीय मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाया गया।
और अतिथियों के द्वारा निकाय के 23 पथफेरी विक्रेताओं को ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किए गए। और मुख्यमंत्री संबल योजना अंतर्गत पंजीकृत दो हितग्राही की मृत्यु होने से उनके वारिस को मृत्यु अंत्येष्टि सहायता राशि 10000 नगद प्रदान की गई। कार्यक्रम में बलराम टांक, पवन कुशवाह,
गिरिराज जुलानिया, कुशाल कुशवाह,द्वारा संबोधित कर उपस्थित हितग्राहियों को योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम में नगर परिषद सदस्य गणमान्य नागरिक बड़ी सख्या में पथफेरी विक्रेता ओर लाभान्वित हितग्राही उपस्थित रहे।
इस अवसर पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी एम ए खान, रमेश चंद्रनाथ, विशाल दांगी, कमल भावसार, भगवान सिंह परिहार, राहुल दांगी, मनोहर दांगी, मनीष कौशिक नीरज मालवीय, राकेश मंडलोई, कमल मंडलोई, जितेंद्र तिवारी, विजय गुप्ता, कृष्णकांत मूंदड़ा, राजेंद्रसिंह भाटी ,विजय राजकुराड़, संदीप नाथ,हेमराज दांगी, हेमंत शर्मा इश्तियाक कुरैशी आदि कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कमल भावसार द्वारा किया गया।