मालनपुर उद्योग क्षेत्र मालनपुर के नगर परिषद के ग्राम में आज संगीत में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के उपलक्ष में बड़ी धूमधाम से कलश यात्रा निकाली गई जो कि कथा स्थल से लेकर समूचे मालनपुर नगर मार्गो में नंगे पैर पीले वस्त्र धारण कर अपने सिर पर भगवत गीता व कलश लेकर चल रही थी यह कथा भारतीय स्टेट बैंक के पीछे गौड कॉलोनी मालनपुर परिच्छत छोटे लाल गौड के द्वारा इसका आयोजन किया जा रहा है जो यह कथा आज 29 फरवरी 24 से प्रारंभ होकर हवन पूर्णाहुति भंडारा 7 मार्च को कथा का समापन होगा
इस संगीत में कथा के प्रवक्ता एवं वाचक कथावाचक आचार्य पंडित नरेंद्र गौड़ बांदीकुई राजस्थान के मुखारविंद से भागवत कथा का रसपान करेंगे। जो है संगीत में मानव समाज के जीवन उत्थान के लिए भगवान कृष्ण द्वारा जनता जनार्दन को जो जीवन यापन गृहस्ती आश्रम को सफल बनाने के लिए उनके बताएं मार्ग चलकर अपना जीवन सार्थक बनाएं इस कथा का आनंद लें यह अपील करते हुए अग्निहोत्री परिवार से परीक्षित छोटेलाल गौड़ पत्नी सुशीला देवी एवं समस्त समाज के द्वारा की गई है इस भागवत कथा श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर रामदास दंदरौआ धाम व श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर मुरारी दास महाराज जलालगढ़ वाले के सानिध्य में आयोजन किया जा रहा है।
स्थानीय आयोजकों द्वारा धर्म प्रेमी आशा विश्वास के साथ निवेदन है संगीत में इस भागवत कथा का रसपान ग्रहण अपना जीवन सार्थक बनाएं इस कलश यात्रा में स्थानीय नगर वासियों ने नर नारियों ने बालक आज इसमे धर्म प्रेमियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। जिसमे उपस्थित रहें चम्बल संभाग अध्यक्ष द्वारिका प्रसाद गौड, अटल गौड, रमेश गौड़, बाबूलाल गौड शोभाराम गौड ,उमेश गौड, विष्णु गौड़, मनोज शर्मा, मनीष शर्मा आदि समस्त लोगों ने भाग लिया।