राजगढ़

ब्रह्माकुमारी संस्थान द्वारा चला जा रहे कल्पतरु एक अनूठा अभियान

पचोर/ राजगढ़ से कबीर मिशन समाचार, संवाददाता/ विष्णु भिलाला

ब्रह्माकुमारी संस्थान द्वारा चलाए जा रहे कल्पतरू एक अनूठा अभियान प्रोजेक्ट के अंतर्गत पचोर शिव धाम में “भारत स्वाभिमान पार्क” में वृक्षारोपण बीके वैशाली, बीके मधु, द्वारा किया गया।

इस मौके पर स्वाभिमान पार्क के सदस्य – सूरज प्रकाश गुप्ता, पंडित दया शंकर शर्मा,विपिन नामदेव,हरिओम श्रीवास्तव, रमेश जी गुप्ता, पंडित मोहित नागर, पंडित इंद्रजीत पाराशर एवं अन्य सदस्य मौजूद रहे। बीके वैशाली दीदी ने कहा कि 5 जून से 25 अगस्त तक यह प्रोजेक्ट चलेगा। जिसके अंतर्गत एक व्यक्ति द्वारा एक पौधा रोपित किया जाएगा और 7500000 पौधे 25 अगस्त तक लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

इस अभियान का उद्देश्य भी यही है कि कोरोना काल जैसी आने वाली भविष्य आपदा से हमारी सुरक्षा हो सके। यदि हम आज इनका संरक्षण करेंगे तो यह प्रकृति निश्चित तौर पर हमारा संरक्षण करेगी इस दौरान पंडित दया शंकर शर्मा ने अपना अनुभव सुनाते हुए कहा कि ब्रम्हाकुमारीज द्वारा चलाए जा रहा या अभियान सराहनीय है प्रकृति को सुंदर हरियाली से भरपूर बनाने में यह अभियान अहम भूमिका निभाएगा।

ऐसे कार्यक्रम निरंतर करते रहे पार्क के सभी सदस्यों ने ब्रम्हाकुमारी बहनों से आग्रह किया इसी के चलते ग्राम सेमली धाकड़ में गीता पाठशाला एवं नवीन शासकीय माध्यमिक विद्यालय में भी बीके वैशाली, बीके मधु, प्रधानाचार्य फूल सिंह नागर, अध्यापक देवराज सिंह परमार और संस्था से जुड़े भाई बहनों द्वारा स्कूल के प्रांगण एवं स्थानीय गीता पाठशाला प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया।

About The Author

Related posts